विक्की कौशल इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म द ग्रेट इंडियन फ़ैमिली को प्रमोट करने में जुटे हैं. इस फ़िल्म में उनके अपोजिट हैं मानुषी छिल्लर. इसी दौरान एक्टर पहुंचे केबीसी के सेट पर और अमिताभ बच्चन के साथ न सिर्फ़ गेम खेला बल्कि कई मज़ेदार क़िस्से भी सुनाए.
विक्की से एक कंटेस्टेंट ने सवाल किया था कि आपकी शादी का मेन्यू किसने डिसाइड किया था, तो विक्की ने काफ़ी मज़ेदार अंदाज़ में ऐसी बात कही कि ख़ुद अमिताभ बच्चन भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CxIBIimLm-C/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
विक्की ने कहा कि नाश्ता मैंने डिसाइड किया था क्योंकि उसमें छोटे-भटूरे, आलू के परांठे मस्ट थे और डिनर जो है वो कटरीना ने डिसाइड किया था क्योंकि वैसे भी किसी कारणवश 8 बजे के बाद पंजाबियों को फर्क नहीं पड़ता क्या खा रहे हैं.
इस दौरान जब विक्की ने किसी कारणवश कहा तब अपने हाथ से पेग यानी दारू का इशारा करके दिखाया, जिसे सब समझ गए और हंसने लगे. विक्की के साथ मानुषी भी केबीसी 15 में पहुंचीं थीं.
बता दें विक्की और कटरीना की शादी दिसंबर 2021 में हुई थी और उनकी जोड़ी फैन्स को खूब पसंद है. शादी से पहले उनका अफेयर काफ़ी सीक्रेट रहा था लेकिन अब तो शादी हो गई है तो विक्की और कैट अपनी मैरिड लाइफ पर खुलकर बोलते हैं.