इसके अलावा हिना खान पिछले कुछ समय से कसौटी ज़िंदगी की रीबूट में कोमोलिका के किरदार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन इसी बीच ख़बर आ रही हैं कि वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से एंट्री ले सकती हैं. बता दें कि रॉकी जैसवाल ने हिना खान को बिग बॉस सीज़न 11 के घर में आकर प्रपोज़ किया था, जिसके बाद दोनों का रिलेशनशिप जग ज़ाहिर हो गया. हालांकि रॉकी से शादी को लेकर हिना का कहना है कि वो अभी अगले तीन साल तक शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती हैं. चलिए हम आपको दिखाते हैं हिना और रॉकी के मिनी वैकेशन की तस्वीरें, जिसे ख़ुद हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें: ससुराल गेंदा फूल की इशिका ने पोस्ट प्रेग्नेंसी इतना वजन घटाया, See Hot Pics (Sasural Genda Phool Fame Neha Narang’s Sheds Post-Pregnancy Weight)
Link Copied
