Close

बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ पूल में मस्ती करती दिखीं हिना खान, देखिए मिनी वैकेशन की ख़ूबसूरत तस्वीरें (Hina Khan And Rocky Jaiswal’s Mini Vacation pics)

मशहूर टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव हैं और समय-समय पर वो बॉयफ्रेंड (Boyfriend) रॉकी जैसवाल (Rocky Jaswal) के साथ अपनी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में वो मुंबई के क़रीब स्थित एक हिल स्टेशन पर मिनी वैकेशन एन्जॉय करने के लिए बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ पहुंचीं. जहां दोनों एक-दूसरे के साथ वैकेशन एन्जॉय करते और पूल में मस्ती करते नज़र आए. हिना ये रिश्ता क्या कहलाता है के अलावा ख़तरों के खिलाड़ी और बिग बॉस सीज़न 11 में नज़र आ चुकी हैं.  बिग बॉस के बाद हिना खान लगातार लोगों के निशाने पर रहती हैं. कभी वो अपने कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होती हैं तो कभी बिग बॉस वाली इमेज को लेकर. हालांकि वो इन सब बातों की कोई परवाह नहीं करती हैं. Hina Khan And Rocky Jaiswal इसके अलावा हिना खान पिछले कुछ समय से कसौटी ज़िंदगी की रीबूट में कोमोलिका के किरदार को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, लेकिन इसी बीच ख़बर आ रही हैं कि वो ये रिश्ता क्या कहलाता है में एक बार फिर से एंट्री ले सकती हैं. बता दें कि रॉकी जैसवाल ने हिना खान को बिग बॉस सीज़न 11 के घर में आकर प्रपोज़ किया था, जिसके बाद दोनों का रिलेशनशिप जग ज़ाहिर हो गया. हालांकि रॉकी से शादी को लेकर हिना का कहना है कि वो अभी अगले तीन साल तक शादी के बंधन में नहीं बंधना चाहती हैं. चलिए हम आपको दिखाते हैं हिना और रॉकी के मिनी वैकेशन की तस्वीरें, जिसे ख़ुद हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.   Hina Khan Hina Khan And Rocky Jaiswal Hina Khan Hina Khan in Bikini Hina Khan Hina Khan Hina Khan And Rocky Jaiswal Hina Khan Hina Khan यह भी पढ़ें: ससुराल गेंदा फूल की इशिका ने पोस्ट प्रेग्नेंसी इतना वजन घटाया, See Hot Pics (Sasural Genda Phool Fame Neha Narang’s Sheds Post-Pregnancy Weight)  

Share this article