ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kahalata Hai) फेम एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) कैंसर से जंग लड़ रही हैं. हिना को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) है. कैंसर डायग्नोस होने के बाद से ही हिना सोशल मीडिया पर अपनी हेल्थ अपडेट शेयर कर रही हैं और लगातार इंस्पिरेशनल पोस्ट शेयर कर रही हैं. हिना का कैंसर ट्रीटमेंट (Hina Khan starts cancer treatment) शुरू हो चुका है और कैंसर ट्रीटमेंट के लिए जिस तरह वो स्ट्रॉन्ग बनी हुआ हैं, उसे देखने के बाद लोग उनके जज्बे को सलाम कर रहे हैं.
और अब कैंसर ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने अपने बाल कटवा (Hina Khan cuts her hair) दिए हैं, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है, साथ ही स्ट्रॉन्ग मैसेज भी लिखा है. हिना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नया वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर हर किसी को आंखें गीली हो जा रही हैं. हिना ने कीमोथेरेपी से पहले अपने बाल कटवा लिए हैं. बाल काटने से पहले वीडियो में उनके मां की रोने को आवाज आती है. वो अपनी मां से बोलती हैं कि रो मत, बाल ही तो कटवा रही हूं. फिर आ जाएंगे, तुमने भी तो कई बार अपने बाल काटे हैं और वो फिर आ गए थे न तो मेरे भी आ जाएंगे, लेकिन उनकी मां रोती रहती हैं और हिना बाल एकदम छोटे करवा लेती हैं. कटे हुए बाल देखकर पहले तो हिना मुस्कुराती हैं, इसके बाद इमोशनल हो जाती हैं.
इस वीडियो के साथ हिना खान ने एक स्ट्रॉन्ग नोट (Hina Khan writes heartfelt note) भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "आप बैकग्राउंड में मेरी मां को कश्मीरी में रोते हुए मेरे लिए प्रार्थना करते हुए सुन सकते हो वह खुद को तैयार कर रही हैं कुछ ऐसा देखने के लिए जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा. अपने हार्टब्रेकिंग इमोशन्स को हैंडल करने के लिए हम सब एक ही टूल का इस्तेमाल नहीं करते हैं." हिना ने आगे लिखा, "उन सभी खूबसूरत महिलाओं के लिए, जो इसी बीमारी से लड़ रही हैं, मुझे पता है कि यह मुश्किल है, मुझे पता है हम में से कुछ के लिए बाल उनके क्राउन जैसे हैं जिसे हम कभी नहीं उतारते. लेकिन सोचिए अगर आपकी जंग इतनी मुश्किल है कि आपको अपने बाल खोने पड़े, अपना क्राउन खोना पड़े? लेकिन अगर आपको जीतना है तो आपको कुछ मुश्किल फैसले लेने होंगे...और मैंने जीत को चुना है. मैं इस मेंटल ब्रेकडाउन को हफ्तों तक नहीं बर्दाश्त कर सकती थी."
हिना ने आगे लिखा, "मैंने फैसला किया है कि खुद को हर एक चांस देने का इस जंग को जीतने के लिए. इससे पहले कि मेरे बाल अपने आप निकलने लग जाएं, मैंने खुद इसे निकालने का फैसला कर लिया है. मैंने अपने इस क्राउन को जाने दिया क्योंकि मुझे एहसास हुआ कि मेरा रियल क्राउन मेरा विश्वास, मेरी ताकत और मेरे लिए मेरा प्यार है... और हां मैंने डिसाइड किया है कि मैं अपने बालों का ही विग बनाऊंगी जिसे मैं यूज करूंगी इस फेज में."
आखिर में हिना ने खुद को ही हिम्मत बंधाते हुए लिखा, "बाल वापस आ जाएंगे, आइब्रो वापस आ जाएंगे, निशाल चले जाएंगे, लेकिन आत्मा हमेशा रहती है. मैं अपनी स्टोरी, अपनी जर्नी को इसलिए रिकॉर्ड कर रही हूं ताकि मैं आप सब तक अपना मैसेज पहुंचा पाऊं. ऊपरवाला हमारे दर्द को कम करे और हमें इस जंग को जीतने के लिए ताकत दें. प्लीज मेरे लिए दुआ करें."
सोशल मीडिया पर हिना की ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हिना खान की हिम्मत के कायल हो रहे हैं और उन्हें हिम्मत दे रहे हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं.