दंगल के ट्रेलर ने इतिहास रच दिया है. यह यूट्यूब पर एक दिन के अंदर ही सबसे अधिक देखा जानेवाला वीडियो बन गया है. केवल हफ़्तेभर में सबसे अधिक यानी 21 करोड़ से अधिक बार लोगों ने इसे देखा है. एक तरह से हम कह सकते हैं कि आमिर ख़ान के दंगल के ट्रेलर देखने के लिए उनके फैन्स के बीच भी दंगल हो रहा है.
Link Copied