होली मेनिया: कैसे मनाई क्रिकेटर्स ने होली? (Holi Mania: Cricketers’ Holi Pictures)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
इंडियन क्रिकेटर्स हर पल को एंजॉय करते हैं. होली के मौ़के पर खिलाड़ियों ने खूब मस्ती की और सोशल मीडिया पर फोटोज़ भी शेयर किएं. आइए, देखते हैं क्रिकेटर्स की फन भरी होली. नए-ने पिता बने हरभजन सिंह के लिए होली के दिन डबल सेलिब्रेशन था. उनकी पत्नी गीता का जन्मदिन भी इसी दिन था. भज्जी ने अपनी पत्नी गीता और बेटी के साथ जमकर एंजॉय किया. गीता और भज्जी दोनों लाल रंग के कपड़े में बहुत ही क्यूट और अट्रैक्टिव लग रहे थे. युवराज सिंह को पहचान पाना थोड़ा मुश्किल हो रहा था. युवराज ने सोशल साइट पर सबको होली विश किया. सुरेश रैना से लेकर मुरली विजय और उमेश ने भी होली मनाया. आइए, देखते हैं इन क्रिकेटर्स की होली की फोटोज़.