हमारे होंठ बहुत नाज़ुक होते हैं इसलिए उन्हें ख़ास देखभाल की ज़रूरत होती है. नर्म-मुलायम होंठों के लिए घर पर बनाएं लिप ग्लॉस और लिप प्रोटेक्टिव क्रीम.
होममेड लिप ग्लॉस
सामग्रीः 1/2 टीस्पून मोम, 2 टेबलस्पून कोको बटर.
विधिः छोटे बाउल में मोम व कोको बटर डालें. इस बाउल को पानी भरे ऐसे बर्तन में डालें जो इससे बड़ा हो. पानी वाले बर्तन को गरम करें. उबलते हुए पानी में जब बाउल में रखा मोम व कोको बटर पिघलकर अच्छी तरह मिल जाए तो आंच से हटाएं. ठंडा करके इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें: खुले रोमछिद्र बंद करने के 5 आसान घरेलू उपाय
होममेड लिप प्रोटेक्टिव क्रीम सामग्रीः 2 टीस्पून मोम (बीज़वैक्स), 4 टीस्पून बादाम का तेल, 2 टीस्पून गुलाब जल. विधिः छोटे बाउल में मोम को पिघलाएं. बादाम तेल मिलाकर फेंटें. आंच से उतारकर गुलाब जल डालें और मिश्रण को तब तक चलाते रहें जब तक कि वह गाढ़ा न होने लगे. हल्का गरम हो तभी इसे बोतल में डालें और उपयोग करें.गोरी-सुंदर त्वचा के लिए घर पर बनाएं फेस स्क्रब, देखें वीडियो:
https://youtu.be/bt8hIepeYew
Link Copied
