Close

हनीमून ट्रिप के बदले मैच प्रैक्टिस (Honeymoon can wait: Cricketer Mandeep Singh)

Mandeep Singh इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन होना कितने गर्व की बात है और कितनी मुश्किल से ये मौक़ा किसी को मिलता है, ये खिलाड़ियों से बेहतर कोई और नहीं जान सकता. इसका ताज़ा उदाहरण देखने को मिला पंजाब की ओर से क्रिकेट खेलनेवाले मनदीप सिंह का. मनदीप को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होनेवाली वनडे और टी-20 सीरीज़ के लिए टीम में चुना गया है. इस सिलेक्शन से मनदीप और उनके घरवाले बहुत ख़ुश हैं. हनीमून ट्रिप के बदले मैच प्रैक्टिस इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मनदीप अभी से मैच प्रैक्टिस में जुट गए हैं. मीडिया से बात करते हुए मनदीप ने कहा कि हनीमून तो कभी भी प्लान किया जा सकता है, लेकिन देश के लिए खेलने की बात मैं नहीं टाल सकता. हम आपको बता दें कि पिछले साल 25 दिसंबर को ही शादी के बंधन में बंधे हैं मनदीप सिंह. हम आपको बता दें कि पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले मनदीप सिंह का नाम टी-20 टीम में शामिल है.  

Share this article