हिना ख़ान वैसे तो काफ़ी स्टाइलिश हैं और उनकी सभी पिक्चर्स वायरल हो जाती हैं लेकिन इस बार हिना ने हुस्न का ऐसा तड़का लगाया कि सबके होश उड़ गए.
हिना ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की पिक्चर्स क्या शेयर की सब देखते ही रह गए, क्योंकि हिना काफ़ी ग्लैमरस लग रही हैं. हिना ने इस पिक्चर्स में यलो कलर का फर वाला ब्लेज़र और यलो पैंट पहनी है. इसके साथ ही उन्होंने यलो कलरकी ही ब्रालेट पहनी है. ब्लेज़र का फ्रंट ओपन है जो उनके लुक को बोल्ड बना रहा है.
वहीं बात उनके मेकअप की करें तो वो भी काफ़ी हॉट है. हिना ने डार्क काजल, हॉट पिंक लिपस्टिक लगाई है. बालों को आगे से मेसी लुक देकर खुला रखा है.
हिना ने इन पिक्चर्स में फ़ेस का क्लोज़अप भी पोस्ट किया है जिसमें वो ग्लो करती दिख रही हैं और काफ़ी खूबसूरत नज़र आ रही हैं. एक्ट्रेस ने किलर पोज़ देकर अपने शूट को और भी ग्लैमरस बना दिया.
हिना को काफ़ी अच्छे कमेंट्स मिल रहे हैं इन पिक्चर्स के लिए. लोग फ़ायर और हार्ट के ईमोजी पोस्ट कर रहे हैं. फ़ैन्स उनके इस बोल्ड लुक पर फ़िदा दिखे, वहीं कुछ लोग उनको ट्रोल भी कर रहे हैं कि उमराह करने के बाद भी ये सब कर रही हो…
ख़ैर ट्रोल करने वाले चंद ही लोग हैं लेकिन हिना के फ़ैन्स लाखों में हैं जो उनकी तारीफ़ कर रहे हैं.