बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन अपने दोनों बच्चों रेहान-रिदान और गर्लफ्रेंड सबा आज़ाद के साथ के देश से बाहर किसी अनजानी जगह पर क्रिसमस की छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हो गए हैं. हाल ही ऋतिक रोशन सभी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए. एक्टर के साथ उनकी बहन की बेटी पश्मीना भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई.
क्रिसमस आने में केवल कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. सभी लोग क्रिसमस सेलिब्रेशन की तैयारियों में जुटे हुए हैं. बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन भी क्रिसमस मूड में हैं. इसलिए वे भी वेकेशन मनाने के लिए रवाना हो चुके हैं.
इस क्रिसमस ट्रिप को एक्स्ट्रा स्पेशल बनाने के लिए उनके साथ एक्टर के साथ उनकी गर्लफ्रेंड सबा आजाद, उनके दोनों बच्चे- रिदान और रेहान और उनकी भांजी पश्मीना हैं.
कुछ देर पहले ही एक्टर को अपने बेटों रेहान और रिदान, पश्मीना के साथ मुंबई के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एंटर करते हुए स्पॉट किया गया.
इस अवसर पर उनकी रूमर्ड और सिंगर गर्ल फ्रेंड सबा ने भी रोशन फैमिली को ज्वाइन किया.
पैपराज़ी अकाउंट द्वारा सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में ऋतिक स्मार्ट कैज़ुअल ड्रेस में कार के बाहर सबा का इंतज़ार करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद वे रिदान और रेहान के साथ एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं.
इन सभी तस्वीरों को देखकर यही अनुमान लगाया जा रहा है कि ऋतिक रोशन फैमिली के साथ क्रिसमस वेकेशन के लिए जा रहे हैं.
इन फोटो में ऋतिक रोशन का चेहरा ज्यादा नजर नहीं आ रहा है.