ऋतिक रोशन ने छात्रों को न सिर्फ परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है बल्कि छात्रों को कामयाबी का खास गुरूमंत्र भी दिया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं भले ही एक टीचर का रोल निभा रहा हूं लेकिन मैं भूला नहीं हूं कि एक छात्र होने के नाते मैं कितना नर्वस था. नींद के साथ समझौता न करें, शांति और धैर्य बनाएं रखें. भगवान आपका साथ दे. इसके साथ ही परीक्षा में छात्रों को लैपटॉप साथ ले जाने की बोर्ड की मंजूरी पर ऋतिक ने खुशी ज़ाहिर की है.
https://twitter.com/iHrithik/status/970575259773603841
बहरहाल छात्रों के लिए उनका ये मैसेज काफी अहमियत रखता है क्योंकि अपनी आगामी फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक गणित के टीचर आनंद का किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि डायेक्टर विकास बहल की यह फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें: रानी मुखर्जी की यह आदत बेटी आदिरा और पति आदित्य को पसंद नहीं !
Link Copied
