इन दिनों इंडस्ट्री में यह ख़बर आग की तरह फैल गई है कि हुमा और मुदस्सर कपल हैं. दोनों को एक-दूसरे से प्यार है. दोनों के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत दोस्ती से हुई थी, जो प्यार में तब्दील हो गई है. एक वेबसाइट में छपी ख़बर के अनुसार, हुमा कुरैशी और मुदस्सर पिछले 3-4 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. वेबसाइट जब इस बारे में हुमा और मुदस्सर से पूछने की कोशिश की गई तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया
आपको बता दें कि मुदस्सर इन दिनों फिल्म पति पत्नी और वो के रिमेक में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर काम कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर कुछ दिनों पहले एक बहुत बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई थी, जब तापसी पन्नू को अंतिम समय में फिल्म से रिप्लेस कर दिया गया था. इस बात को लेकर तापसी बहुत अपसेट थीं और उन्होंने फिल्म के मेकर्स के अनप्रोफेशनल बर्ताव के बारे में बोला भी था.
इसके पहले एक इंटरव्यू में मुदस्सर ने सुष्मिता सेन से रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी. उन्होंने स्वीकार किया था कि सुष्मिता से उनके रिश्ते की खबर के कारण उनके पैरेंट्स बहुत नाराज़ थे. मुदस्सर ने कहा, '' लोगों ने सुष्मिता के साथ मेरा नाम जोड़ा और बाद में हमारे ब्रेकअप पर भी बातें की, मैंने इस पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं थी. लेकिन मेरे रिलेशनशिप की खबरें सुनकर मेरे पैरेंट्स भी दुखी थे. मैं एक मीडिलक्लास फैमिली से हूं और आप तो जानते ही होंगे कि पैरेंट्स को जब बेटे के रिश्ते में बारे में अखबार से पता चलता है तो उन्हें कितना दुख होता है. इस कारण से मेरे पैरेंट्स और मेरा रिश्ता भी प्रभावित हुआ था. मुदस्सर ने उसी इंटरव्यू में सुष्मिता से ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए कहा था कि आप जब किसी को अच्छी तरह नहीं जानते और उसके बारे में जब कोई धारणा बना लेते हो. पर जब बाद में आपको उसे सही में समझने को मिलता है तो चीज़ें बदल जाती हैं. सुष्मिता और मेरे रिश्ते में भी ऐसा ही हुआ. एक-दूसरे को क़रीब से समझने के बाद हमारी एक-दूसरे के बारे में धारणा बदल गई. वैसे मेरे मन में उनके लिए कोई बुरी फीलिंग नहीं है."
ये भी पढ़ेंः दीपिका के साथ फिल्म करने को लेकर सलमान ने दिया ये बयान (Salman Khan Statement On Working With Deepika Padukone)
Link Copied
