- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
दीपिका के साथ फिल्म करने को लेकर...
Home » दीपिका के साथ फिल्म करने को...
दीपिका के साथ फिल्म करने को लेकर सलमान ने दिया ये बयान (Salman Khan Statement on working with Deepika Padukone)

फैन्स काफ़ी समय से सलमान ख़ान (Salman Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं. दोनों ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बहुत बड़े स्टार्स हैं और अपने बल पर फिल्म हिट कराने की क्षमता रखते हैं. सिर्फ आम लोग ही नहीं, फिल्म मेकर्स भी दोनों को एक साथ साइन करने के लिए बेकरार हैं. आपको तो पता ही होगा कि सलमान ख़ान ने इंडस्ट्री की ज़्यादातर बड़ी हीरोइनों के साथ काम किया है. वे जल्द ही संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म इंशाअल्लाह में आलिया भट्ट के साथ नज़र आने वाले हैं, लेकिन वे दीपिका के साथ अभी तक कोई फिल्म नहीं कर पाए हैं.
हाल ही में एक इंटरव्यू में जब उनसे दीपिका पादुकोण के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सच पूछो तो मैं भी यही सोचता रहता हूं कि मुझे दीपिका के साथ काम करने का मौक़ा कब मिलेगा? किसी फिल्म मेकर ने मुझे उनके साथ फिल्म ऑफर ही नहीं किया. फिर मुस्कुराते हुए सलमान ने आगे कहा,” दीपिका एक बहुत बड़ी स्टार हैं. इसलिए उनके साथ काम करने के लिए उनके लायक फिल्म होना ज़रूरी है. फिलहाल मेरे पास ऐसा कोई रोल नहीं आया है.”
आपको बता दें कि सलमान ख़ान इन दिनों बहुत से प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,” फिल्म भारत में कैटरीना कैफ मेरी हीरोइन हैं. वे टाइगर सीरीज़ में भी मेरे साथ काम करेंगी. दबंग 3 में मैं सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम कर रहा हूं और किक 2 में जैकलिन मेरी हीरोइन होंगी. ऐसे में अगर मुझे दीपिका के साथ कोई रोल मिला तो देखा जाएगा….” लगता है कि दीपिका और सलमान को एक साथ देखने के लिए फैन्स को लंबा इंतजार करना होगा.