हैदराबाद मैच जीत सफल कप्तानों में शुमार हुए विराट (Hyderabad test Match: India wins by 208 runs)
Share
0 min read
0Claps
+0
Share
हैदराबाद में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच जीतकर कप्तान विराट का क़द और भी विराट हो गया है. विराट की कप्तानी में हर खिलाड़ी अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया और मैच को 208 रनों से जीत लिया. इस मैच में बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी का बेहतरीन कॉम्बो पैक देखने को मिला. पहले टीम के बैट्समैन ने अपना काम किया और बाद में बॉलर्स ने मेहमान टीम को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए मैच को जीत लिया.
भारत की ओर से इस मैच में 2 सेंचुरी और एक डबल सेंचुरी लगी. गेंदबाज़ों में रविंद्र जड़ेजा और ईशांत शर्मा ने बेहतरीन बॉलिंग की. भारतीय गेंदबाज़ों ने पांचवें दिन पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 250 रनों पर समेट दी. दूसरी पारी में ईशांत शर्मा और जड़ेजा के रूप में बेहतरीन गेंदबाज़ी देखने को मिली. लंच के बाद ज़्यादा देर तक भारतीय गेंदबाज़ों ने मेहमान टीम को टिकने नहीं दिया.
विराट हुए सफल कप्तानों में शामिल
बांग्लादेश के ख़िलाफ़ एकमात्र टेस्ट में जीत हासिल करते ही विराट कोहली कप्तान के रूप मे 15 वां टेस्ट जीत मो. अज़हरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया. अज़हर की कप्तानी में भारत ने 14 टेस्ट मैच जीते थे. जिससे कप्तान के तौर पर सर्वाधिक जीत हासिल करने वालों की सूची में विराट तीसरे स्थान पर आ गए. उनसे ऊपर स़िर्फ महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) और सौरव गांगुली (21 जीत) रह गए हैं. इस मैच के मैन ऑफ द मैच भी विराट कोहली रहे. इस मैच के साथ ही विराट ने कई रिकॉर्ड बनाए.
मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने ग्राउंड स्टाफ के साथ फोटो खिंचवाई.