- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
करण का पाउट रणवीर से अच्छा है ! ...
Home » करण का पाउट रणवीर से अच्छा ...
करण का पाउट रणवीर से अच्छा है ! (देखें वीडियो)

”आई कैन पाउट बेटर देन रणवीर” ये कहना है करण जौहर का. वैसे करण का पाउट देखकर आप भी यही कहेंगे. करण ने अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम को प्रमोट करने के लिए अपने टि्वटर पर शेयर किया है एक बहुत ही फनी वीडियो. करण वीडियो में कह रहे हैं कि नेवल ऑफिसर की जो यूनिफॉर्म अक्षय ने भेजी थी, वो उन्हें फिट नहीं आई, इसलिए वो पाउट करेंगे क्योंकि उनका पाउट रणवीर सिंह से ज़्यादा अच्छा है. कुछ दिनों पहले रणवीर सिंह रुस्तम का प्रमोशन करने के लिए छुपा रुस्तम बने थे. रणवीर सिंह की तरह भले ही करण यूनिफॉर्म पहन कर ऐक्टिंग न कर पाए हों, लेकिन उन्होंने वो किया जिसमें वो माहिर हैं.
I can pout better than @RanveerOfficial and @akshaykumar #8DaysToRustom ….can't wait!! pic.twitter.com/9v1KMl7MCr
— Karan Johar (@karanjohar) August 4, 2016
करण ने पाउट किया, तो सोनाक्षी ने रुस्तम के प्रमोशन के लिए गाना गाया. वैसे भी सोनाक्षी पर इन दिनों गाने का ख़ुमार चढ़ा है. फिल्म अकिरा के लिए सोनाक्षी ने अपनी आवाज़ में एक गाना भी गाया है. बस, मौक़ा मिलते ही एक बार फिर सोनाक्षी ने गा दिया रुस्तम का गाना.
https://twitter.com/sonakshisinha/status/761437054861512706