अनुपमा आज की तारीख़ में एक ऐसा शो बन चुका है जो लगातार दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और यही वजह है कि शो की टीआरपी भी टॉप पर रहती है. रूपाली को तो लोग अब अनुपमा के नाम से ही जानने लगे हैं. ये कैरेक्टर लोगों को इतना भा गया है.
लेकिन इतना सब होने के बाद भी रूपाली एक बहुत बड़े गिल्ट के साथ जीने को मजबूर हैं. रूपाली ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में अपने इस गिल्ट के बारे में बताया.
एक्ट्रेस ने बताया कि शो की कामयाबी के बाद भी कौन सा दर्द उनको सालता रहता है. रूपाली ने कहा कि रोज़ वो काम पर एक गिल्ट के साथ जाती हैं और वो ये कि वो अपने बेटे को ज़्यादा वक़्त नहीं दे पातीं.
रूपाली ने कहा कि एक समस्या है कि मैं अपने बच्चे को उतना समय नहीं दे पाती और इसीलिए रोज़ एक गिल्ट के साथ मैं काम पर जाती हूं. लेकिन मैं खुशक़िस्मत हूं कि मुझे अच्छा लाइफ़ पार्टनर मिला है जो बहुत समझदार हैं और उन्होंने लोगों की सोच भी बदली है कि ज़रूरी नहीं कि औरत ही घर पर रहकर बच्चे सम्भाले. वो ख़ुद मेरी जगह घर पर रहते हैं. उन्होंने साबित कर दिया है कि महिलाओं को भी सपने पूरे करने का हक़ है. यह ज़रूरी नहीं कि मां ही घर पर रहे और पति ही बाहर जाकर सपने पूरे करे.
मेरे पति के लिए यह कोई मजबूरी नहीं है कि मैं बाहर जाकर काम करूं लेकिन वो यह चाहते हैं कि मुझे अपने टैलेंट का सम्मान करना चाहिए. मेरे पास अगर हुनर है तो उसे दर्शकों के सामने आन चहिये.