Close

ICC Women’s World Cup: भारत ने हराया पाकिस्तान को (ICC WWC: India beat Pakistan)

50B044E8-0324-4134-B5C8-F6EA3560F19C-1625-000001EE59B816C4 ICC women's World Cup में एक बार फिर भारत की टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को आसानी से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान के सामने १७० रनों का लक्ष्य रखा, लेकिन पाकिस्तान की पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और उनके ६ विकेट महज़ २९ रनों पर ही गिर गए थे. भारत के १६९ रनों के जवाब में पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ ७४ रन ही बना पाई. भारत की ओर से एकता बिष्ट ने ५ विकेट लिए और बाक़ी सभी ने भी बेहतरीन गेंदबाज़ी की. इस बार भारत का कॉन्फ़िडेन्स और प्रदर्शन काफ़ी अच्छा है और उम्मीद की जा रही है कि ये world cup हमारा ही होगा. हमारी तरफ़ से टीम इंडिया को बधाई और आगे के मैचेज़ के लिए शुभकामनाएँ!

Share this article