Close

आइफा 2016- मैड्रिड फैशन डायरीज़ एंड रिहर्सल्स (Madrid 2016- IIFA Fashion Diaries and rehearsals)

Madrid 2016 Salman-Khan-arrives-for-IIFA-2016मैड्रिड शहर इस वक़्त सराबोर है बॉलीलुड सितारों से. स्पेन में बेहद ही प्यार से स्वागत हुआ बॉलीवुड स्टार्स का. चार दिनों तक मैड्रिड में सितारों का जलवा नज़र आएगा. ग्लैमर और फैशन में कोई कमी नज़र नहीं आ रही है. देखिए आइफा डे 1 की ये तस्वीरें. [caption id="attachment_5994" align="aligncenter" width="502"]iffasty01 रेड ड्रेस में दीपिका पादुकोण[/caption] [caption id="attachment_5995" align="aligncenter" width="502"]iffasty04 सोनाक्षी सिन्हा का न्यू लुक[/caption] [caption id="attachment_5997" align="aligncenter" width="502"]iffasty05 शापिंग के लिए तैयार बिपाशा बासु[/caption] [caption id="attachment_5998" align="aligncenter" width="326"]BipashaKSG2016 स्टाइलिश कपल करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बासु[/caption] [caption id="attachment_6000" align="aligncenter" width="502"]iffasty010 मैड्रिड घुमने निकलीं आतिया शेट्टी[/caption] [caption id="attachment_6001" align="aligncenter" width="820"]yoga0102 सोनाक्षी सिन्हा ने ली फैन्स के साथ सेल्फी[/caption] जहां कुछ स्टार्स मैड्रिड के ख़ूबसूरत जगहों को एक्सप्लोर करने में बिज़ी हैं, तो वहीं कुछ स्टार्स स्टेज पर धमाकेदार परफॉर्मेन्स देने के लिए कर रहे हैं रिहर्सल्स. [caption id="attachment_6002" align="aligncenter" width="670"]23iifa2 ऋतिक रौशन और शामक डावर[/caption] [caption id="attachment_6003" align="aligncenter" width="500"]hritson1 ऋतिक रौशन अपने दोनों बेटों रिदान और रेहान के साथ[/caption] [caption id="attachment_6004" align="aligncenter" width="670"]23iifa1 टाइगर श्रॉफ ने भी शामक के ट्रूप के साथ की रिहर्सल[/caption] [caption id="attachment_6005" align="aligncenter" width="670"]23iifa6 सोनाक्षी सिन्हा के कूल मूव्स[/caption] [caption id="attachment_6006" align="aligncenter" width="670"]23iifa3 सूरज पंचोली ने भी की रिहर्सल[/caption]      

Share this article