बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी को एन्जॉय कर रही हैं. बिन ब्याही मां बनने वाली इलियाना ने बच्चे के पिता को लेकर अब तक सीक्रेट बरकरार रखा है. हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले ही अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक फोटो शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अपने होने वाले बच्चे के पिता का चेहरा ठीक से रिवील नहीं किया था. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन किया था, जिसमें एक्ट्रेस ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए प्रेग्नेंसी से जुड़े कई राज़ फैन्स के सामने खोले हैं.
इलियाना ने सोशल मीडिया पर जब से अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, उसके बाद से एक्ट्रेस अक्सर अपने स्पेशल मुमेंट्स की झलकियां फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बीच जब एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक सेशन होस्ट किया और अपने फैन्स से इंटरएक्ट किया तो उनसे फैन्स ने कई तरह से सवाल किए, जिनका एक्ट्रेस ने जवाब दिया. यह भी पढ़ें: इलियाना डिक्रूज ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी, 36 की उम्र में बिना शादी बनने जा रही हैं मां, नेटीजन्स ने पूछा- बच्चे का बाप कौन है? (Ileana D’Cruz announces pregnancy, actress expecting her 1st baby at the age of 36, Netizens ask ‘who’s the dad?’)
इस सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा कि क्या आप इस बात को लेकर चिंतित हैं कि आपका वज़न बढ़ने वाला है. इसका जवाब देते हुए इलियाना ने कहा कि यह सवाल पहले मुझे काफी परेशान करता था कि बच्चा होने से वज़न बढ़ता है और ऐसे में जब आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो इस मामले में आपको कोई मदद नहीं मिलती है.
एक्ट्रेस ने कहा कि प्रेग्नेंसी पीरियड में वज़न बढ़ने की सोच कर पहले मैं काफी परेशान हो जाया करती थी, लेकिन अब इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है. इलियाना ने यह भी बताया कि कभी-कभी वो अच्छा फील नहीं करती हैं, लेकिन उन्हें प्यार करने और सपोर्ट करने वाले लोग अक्सर याद दिलाते रहते हैं कि उनके पेट में एक जान पल रही है.
इलियाना ने आगे बताया कि मुझे लगता है कि ऐसा इसलिए है, क्योंकि जब आप बच्चे को जन्म दे रही होती हैं तो बहुत से लोग आपके वज़न को लेकर कमेंट करते हैं. जब आप इस समस्या के समाधान के लिए डॉक्टर के पास जाते हैं तो कोई मदद नहीं मिलती है और उन्हें हर बार आपका वज़न चेक करना पड़ता है. प्रेग्नेंसी में वज़न बढ़ने की चिंता अक्सर दिमाग में रहती है.
हालांकि उन्होंने फैन्स को यह भी बताया कि पिछले कुछ महीनों में उनके शरीर में जो बदलाव आए हैं, वो उन्हें पसंद है. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को एक चमत्कार, बेहतरीन और प्यारा सफर बताया है. उन्होंने कहा कि वो अपने अंदर एक छोटा सा इंसान बना रही हैं, इसलिए वज़न मायने नहीं रखता है. वो कहती हैं कि खुश और स्वस्थ रहें, अपने शरीर की सुनें और आपको जो सही लगता है वही करें. यह भी पढ़ें: रेड एंड वाइट बिकिनी में दिखा इलियाना डिक्रूज का स्टनिंग लुक, बीच पर फ्रेंड्स के साथ चिल करती दिखाई दी एक्ट्रेस (Ileana D’Cruz Stuns In A Red And White Bikini As She Holidays With Friends On A Beach, See Photos)
गौरतलब है कि इलियाना डिक्रूज बिन शादी के ही मां बन रही हैं और उन्होंने अप्रैल महीने में ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. एक्ट्रेस ने अब तक अपने होने वाले बच्चे के पिता की पहचान सबसे छुपाकर रखी है, लेकिन लोग कयास लगा रहे हैं कि इलियाना के होने वाले बच्चे के पिता कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिचेल हैं.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)