स्टार्स के लिए लॉकडाउन में सबसे बड़ा स्ट्रेस बस्टर बन रहे हैं उनके Pet… (In Lockdown Time Film Stars Pets Are Become Biggest Stress Buster For Them…)
Share
10 min read
0Claps
+0
Share
लॉकडाउन में सेलिब्रिटी अपने पेट के साथ काफ़ी अच्छा समय बिता रहे हैं, ख़ासतौर पर डॉगी के साथ. उनके साथ इस क्वारंटाइन के समय बिताने को वे ना केवल ख़ुद एंजॉय कर रहे हैं, बल्कि उनका परिवार भी ख़ूब आनंद ले रहा है. उनके फैन्स भी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्म स्टार्स के पेट प्रेम के एक-से-एक तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर देखने को मिलते रहते हैं.
विराट कोहली से लेकर अर्जुन कपूर तक अनुष्का शर्मा से लेकर माधुरी दीक्षित तक कई सितारों के इन मनभावन लम्हों को हम देखते रहे हैं. स्टार्स के डॉगी के साथ डांस करते हुए, एक्सरसाइज करते हुए और कई बढ़िया तालमेल देखने को मिलते हैं. गुरमीत चौधरी तो अपने पाब्लो के साथ काफ़ी ख़ुशियोंभरे व प्यारे लम्हे बिता रहे और उनकी एक से एक बेहतरीन वीडियो भी शेयर करते रहते हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली भी अपने प्यारे डॉगी के साथ कई ख़ास लम्हों को यादगार बनाते रहे हैं. इसी तरह कई सितारे हैं, जो अपने पशु प्रेम को उजागर करते रहे हैं. अर्जुन कपूर अपने डॉगी के साथ किचन में कुक करते हुए स्वीट मूवमेंट शेयर किया था. आइए देखते हैं सितारों के पशु प्रेम के लाजवाब पल को.