Link Copied
ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया को हरा, चौथी बार भारत बना चैम्पियन, बधाइयों और इनामों की बरसात! (India lifted their fourth Under-19 World Cup title)
ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप: ऑस्ट्रेलिया को हरा, चौथी बार भारत बना चैम्पियन, बधाइयों और इनामों की बरसात! (India lifted their fourth Under-19 World Cup title)
जी हां, ये है कमाल हमारे यंगिस्तान का और उनके कोच रहे राहुल द्रविड़ का... भारत ने फ़ाइनल में आसानी से ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम को धूल चटा दी और वर्ल्ड कप ट्रोफ़ी पर क़ब्ज़ा किया. भारत ने चौथी बार ये टाइटल जीतकर रेकॉर्ड भी बना दिया है. टीम की performance को देखते हुए BCCI ने सभी खिलाड़ियों को 30-30 लाख और कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख का इनाम देने की घोषणा की.
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ को मिला बेटे समित से परफेक्ट बर्थडे गिफ्ट…
सचिन से लेकर विरेंद्र सहवाग तक और यहाँ तक कि बॉलीवुड और पलिटिकल लीडर्स ने भी टीम को बधाई दी.
हमारी तरफ़ से टीम इंडिया को बधाई!
[amazon_link asins='8193670108,B0737HT8M4,B071HSC9BC,1523895209,5512091875' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='e713b92a-08cc-11e8-9e94-c7c06ef773f9']