#indiaUnited: कामयाब रहा दीप उत्सव…फिल्म स्टार्स और मशहूर हस्तियां उत्साहपूर्वक इसमें शामिल हुईं… (#IndiaFightsCorona: Deep Utsav Was Successful…)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
देशभर में सभी के द्वारा दीये प्रज्वलित करने के प्रकाश पर्व ने यह साबित कर दिया कि भारत की एकता+अखंडता कितनी मज़बूत व प्रेरणादायी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी ने भी आरोग्य व कल्याण के श्लोक के साथ आराधना की. शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसंपदा । शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते ॥ भारतभर में हर जगह दीपक की ज्योति और चारों तरफ़ की रोशनी देख यूं लगा मानो हमने वक़्त से पहले दिवाली मना ली. विश्व के डगमगाते माहौल में हिंदुस्तान के जगमगाते आह्वान ने हर दिल को सकारात्मकता व ऊर्जा से भर दिया. सितारों व अन्य सिलेब्रिटीज़ ने भी उमंग-उत्साह के साथ इस दीप उत्सव में हिस्सा लिया. आइए, उन सभी की ख़ुशियों को तस्वीरों के ज़रिए देखते हैं...