Close

Bigg Boss-19: पुराने वीडियो में कही इस बात के लिए ट्रोल हुई कुनिका सदानंद, बोलीं- इंडस्ट्री में रेप नहीं होता, लड़की की तरफ से इशारा मिलता है (Kunickaa Sadanand Troll For Old Video Saying There Is No Rape In Industry But Hint From Girl)

बिग बॉस-19 (Big Boss -19) के शुरू होते ही एक्ट्रेस कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) सुर्खियां में आ गई हैं. एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस इंडस्ट्री में बारे में बात करते हुए ऐसा बयान देती है कि जिसे सुनने के बाद नेटिजेंस एक्ट्रेस को ट्रोल (Troll) करने लगे हैं.

टीवी की दुनिया का मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस-19 शुरू हो चुका है. कोई सोशल मीडिया पर छाया हुआ है तो वहीं धीरे-धीरे कुछ कंटेस्टेंट्स के असली चेहरे सामने आ रहे हैं. ऐसे में कुनिका सदानंद (Kunika Sadanand) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो की वजह से कुनिका सदानंद की थू थू हो रही है.

वायरल हुए इस पुराने वीडियो में बिग बॉस-19 की कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद कहती हैं- हमारी इंडस्ट्री में रेप नहीं होता, मैं ऐसा मानती हूं. कहीं न कहीं लड़की की तरफ से एक इशारा होता है. जैसे मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं. ये हो गया. अपनी बातों को कुनिका एक्टिंग करते हुए समझाती हैं - हाय सर, ये क्या है? ऐसे नैन नक्श चलाती हैं. आप ऐसी-ऐसी लाइनें बोलेंगे तो, आप जानते हैं न. मैने कभी नहीं सुना कि सीधी सटीक बात करने वाले के साथ रेप हुआ है और मैं हमेशा से ही सीधी सटीक रही हूं.

बिग बॉस-19 की कुनिका सदानंद को देखकर नेटिजेंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. कमेंट कर कुनिका पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.जान कुमार शानू ने कमेंट करते हुए लिखा - खुद सारी जिंदगी ऐसा करती रही. शादीशुदा आदमी से शादी की..इसका हाथ कौन पकड़ेगा.. मुंह खोलना नहीं ज्यादा.. बहुत धोतियां खुल जाएंगी..

दूसरे यूजर ने लिखा- हैरानी की कोई बात नहीं है. उसका 2 बार तलाक हो गया है. तीसरे ने लिखा - ऐसे भद्दे कमेंट करके महिला सशक्तिकरण चाहती हैं. चौथे ने लिखा है- ये है पढ़ी लिखा वकील. सिर्फ शिक्षा ही दिमाग नहीं खोल सकती.

कुनिका सदानंद से जानें बॉलीवुड से जुड़े और भी अनकहे सच. पूरे पॉडकास्ट को सुनने के लिए क्लिक करें नीचे दिए गए मेरी सहेली के इस पॉडकास्ट लिंक पर -

https://www.facebook.com/share/17XFtod8Pn/

https://www.facebook.com/share/17XFtod8Pn/

Share this article