 
 गहना की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वो मौत के करीब तक पहुंच गई थीं, उनका इलाज करने वाले डॉक्टर प्रणव काबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गहना सेरेब्रल ओडेमा और कोमा की हालत में जाने वाली थीं. अगर कुछ मिनट और इलाज न मिलता जो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता.
गहना की तबीयत इतनी ज्यादा खराब हो गई थी कि वो मौत के करीब तक पहुंच गई थीं, उनका इलाज करने वाले डॉक्टर प्रणव काबरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गहना सेरेब्रल ओडेमा और कोमा की हालत में जाने वाली थीं. अगर कुछ मिनट और इलाज न मिलता जो उनकी जान बचाना मुश्किल हो जाता.
 डॉक्टर ने जानकारी दी कि गहना की पल्स बहुत कमजोर थी और उनका बीपी भी बहुत कम था. डॉक्टर को उस दौरान गहना को सीपीआर और एक इलेक्ट्रिक शॉक भी देना पड़ा. गहना को अस्पताल में भर्ती किए जाने के तीन दिन बाद अब गहना ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि गहना स्टार प्लस के शो बहनें में भी काम कर चुकी हैं. गहना साउथ इंडिया फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘शर्म कर मोटी’ कहनेवाले ट्रोलर को माही विज ने दिया मुंहतोड़ जवाब (Mahhi Vij Has The Perfect Response For Troll Who Said ‘Sharam Kar Moti
डॉक्टर ने जानकारी दी कि गहना की पल्स बहुत कमजोर थी और उनका बीपी भी बहुत कम था. डॉक्टर को उस दौरान गहना को सीपीआर और एक इलेक्ट्रिक शॉक भी देना पड़ा. गहना को अस्पताल में भर्ती किए जाने के तीन दिन बाद अब गहना ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि गहना स्टार प्लस के शो बहनें में भी काम कर चुकी हैं. गहना साउथ इंडिया फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं.
ये भी पढ़ेंः ‘शर्म कर मोटी’ कहनेवाले ट्रोलर को माही विज ने दिया मुंहतोड़ जवाब (Mahhi Vij Has The Perfect Response For Troll Who Said ‘Sharam Kar Moti        
            Link Copied
            
        
	
