Close

Learn English, Speak English: अंग्रेज़ी में हालचाल पूछना (Inquiring about one another’s life In English)

अंग्रेज़ी (English) की जानकारी होना समय की मांग है. अक्सर ऐसे सिचुएशन्स आते हैं जब अंग्रेज़ी की जानकारी न होने के कारण हमें शर्मिंदगी महसूस करनी पड़ती है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको अंग्रेज़ी से जुड़ी बेसिक (Basic) जानकारी देने की शुरुआत कर रहे हैं. जिसके तहत हम आपको अंग्रेज़ी में वाक्य (Sentence in English) बोलने सीखाएंगे. इस पोस्ट में हम अंग्रेज़ी में किसी से हालचाल पूछने का तरीक़ा बता रहे हैं.  Learn English सुप्रियाः  हैलो प्रेरणा. Supriya- Hello Prerna. सुप्रियाः हैलो प्रेरणा.   प्रेरणाः हाय सुप्रिया. तुम कैसी हो? Prerna- Hi Supriya. How are you? प्रेरणाः हाय सुप्रिया. हाउ आर यू?   सुप्रियाः कुछ ख़ास नहीं? Supriya- Nothing much. सुप्रियाः नथिंग मच.   प्रेरणाः क्यों, क्या हुआ? Prerna- Why? What happened? प्रेरणाः व्हाय?  व्हॉट हैपेन्ड?    सुप्रियाः मेरी तबियत ठीक नहीं है. Supriya- I am not well. सुप्रियाः आय एम नॉट वेल.  प्रेरणाः सुनकर दुख हुआ. Prerna- I am so sorry to hear that. प्रेरणाः आय एम सो सॉरी टु हियर दैट.   कुछ ही दिनों में फर्राटेदार इंग्लिश बोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: लर्न इंग्लिश स्पीक इंग्लिश  सुप्रियाः वैसे घबरानेवाली कोई बात नहीं है. सिर्फ सर्दी-बुखार है. Supriya- There is nothing to be worried about. I have got a mere cold and fever. सुप्रियाः देयर इज़ नथिंग टु बी वरिड अबाउट. आय हैव गॉट अ मेर कोल्ड एंड फीवर.   प्रेरणाः सुनकर तसल्ली हुई. तुम्हारे पति कैसे हैं? Prerna- I am so relieved to hear that. How is your husband? प्रेरणा- आय एम सो रिलीव्ड टु हियर दैट. हाउ इज़ यॉर हसबैंड?   सुप्रियाः वे अच्छे हैं. Supriya- He is fine. सुप्रियाः ही इज़ फाइन.   प्रेरणाः वे इसी शहर में हैं ना? Prerna- He is in this city itself, right? प्रेरणाः ही इज़ इन दिस सिटी इटसेल्फ, राइट?   सुप्रियाः नहीं, आजकल उनकी पोस्टिंग दूसरे शहर में है. Supriya- No, he has been posted in another city of late. सुप्रियाः नो, ही हैज़ बीन पोस्टेड इन अनदर सिटी ऑफ लेट.   प्रेरणाः कहां? Prerna- Where? प्रेरणाः व्हेयर?   सुप्रियाः गोवाहाटी में. Supriya- In Guwahati. सुप्रियाः इन गोवाहाटी.   प्रेरणाः फिर दोनों बच्चों के साथ तुम यहां अकेले रहती हो? Prerna- In that case, do you live with your children here and take care of them all by yourself? प्रेरणाः इन दैट केस, डू यू लिव विथ यॉर चिल्ड्रेन हियर एंड टेक केयर ऑफ देम ऑल बाय यॉरसेल्फ?   सुप्रियाः हां. Supriya- Yes. सुप्रियाः येस.   प्रेरणाः सब कुछ मैनेज हो जाता है? Prerna- You manage everything? प्रेरणाः यू मैनेज एवरीथिंग?   सुप्रियाः थोड़ी-बहुत दिक्कत होती है, पर मैं संभाल लेती हूं. Supriya- Yes, I face a little difficulty but I manage. सुप्रियाः येस, आय फेस अ लिटिल डिफिकल्टी बट आय मैनेज.   प्रेरणाः कभी कोई ज़रूरत हो तो मुझे बताना. Prerna- If you need any help, let me know. प्रेरणाः इफ यू नीड एनी हेल्प, लेट मी नो.   सुप्रियाः हां ज़रूर. शुक्रिया. Supriya- Yes sure. Thanks for offering help. सुप्रियाः येस श्योर. थैंक्स फॉर ऑफरिंग हेल्प.  प्रेरणाः अच्छा अब मुझे चलना होगा. Prerna- Okay, I should leave now. प्रेरणाः ओके,  आय शुड लीव नाउ.   सुप्रियाः चलो बाय. समय मिले तो कभी घर आना. Supriya- Bye. Come home whenever you are free. सुप्रियाः बाय. कम होम व्हेनएवर यू आर फ्री.   प्रेरणाः हां ज़रूर. जल्द मुलाक़ात होगी. Prerna- Yes, sure. See you soon. Bye! प्रेरणाः येस, श्योर. सी यू सून. बाय!   सुप्रियाः बाय. Supriya- Bye. सुप्रियाः बाय. ये भी पढ़ेंः  English Guide: सीखें आम बोलचाल में इस्तेमाल किए जानेवाले 20 वाक्यों की अंग्रेज़ी (Learn English, Speak English: 20 Sentences Used On A Daily Basis)

Share this article