https://www.instagram.com/p/B8X7aa0DleZ/
इसके पहले काम्या ने अपनी हल्दी की पिक्स शेयर की थीं. इन पिक्स में काम्या के चेहरे की खुशी देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वे कितनी खुश हैं. हल्दी की पिक्स में काम्या पीले रंग का सूट पहनी हुई हैं.काम्या को उनके परिवार के सदस्य और दोस्त हल्दी लगा रहे हैं.तस्वीरों में काम्या बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.इस दौरान काम्या की बेटी अपनी मां का हाथ थामे नजर आईं. वहीं काम्या की इन तस्वीरों और वीडियो पर तमाम सेलिब्रिटीज और काम्या के फैन्स उनको बधाई दे रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/B8Wtcx-DWKE/
इससे पहले काम्या ने सगाई की तस्वीरें और वीडियो भी साझा किए थे.
https://www.instagram.com/p/B8VOanCj355/
दोनों ने गुरुद्वारे में परिवार वालों की मौजूदगी में एक दूसरे को अंगूठी पहनाई.इस खास मौके पर काम्या ने गोल्डन रंग का कुर्ता और काले रंग का गरारा पहना हुआ था.काम्या इस दौरान बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. गौरतलब है कि काम्या बीते एक साल से शलभ को डेट कर रही थीं.जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया.बता दें कि काम्या इससे पहले साल 2003 में बंटी नेगी से शादी कर चुकी हैं.बंटी और काम्या की एक बेटी भी है.काम्या और बंटी की शादी 10 साल में ही टूट गई थी.साल 2013 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दिया और अलग हो गए.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 13: क्या सिड शहनाज और आरती के बीच पिस रहें हैं? कमेंट करें (Bigg Boss 13: Do You Think Sidharth Is Sandwiched Between Shehnaaz Gill And Arti Singh?)
Link Copied
