Close

Inside Pictures: हैप्पी बर्थडे सुष्मिता, ऐसे सेलिब्रेट किया बर्थडे (Happy Birthday Sushmita Sen)

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) हो गईं हैं 41 साल की. इस साल उन्होंने फैमिली और फ्रेंड्स के साथ दुबई में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जिसकी पिक्चर्स उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. सुष्मिता की दोनों बेटियों ने उनके इस बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए काफ़ी कुछ प्लान भी किया था. https://www.instagram.com/p/BM-JGrrjjKZ/?taken-by=sushmitasen47 इस पिक्चर में सुष्मिता अपनी मां शुभ्रा सेन की गोद में बैठी हैं. मां-बेटी की ये बॉन्डिंग वाक़ई कमाल की है. https://www.instagram.com/p/BM-H5vsDLHJ/?taken-by=sushmitasen47 https://www.instagram.com/p/BM-KbYqjW8h/?taken-by=sushmitasen47 मेरी सहेली (MERI SAHELI) की ओर से सुष्मिता को ए वेरी हैप्पी बर्थडे.
     

Share this article