Close

इंस्टेंट पार्टी स्नैक्स: चटपटा कॉर्न कप्स (Instant Party Snacks: Chatpata Corn Cups)

हाउस पार्टी के इंस्टेंट और क्विक स्नैक्स बनाना चाहते हैं तो चटपटा कॉर्न कप्स बेस्ट ऑप्शन है. फटाफट बनने वाला ये स्नैक्स खाने में भी बहुत टेस्टी होता है.


सामग्री: फीलिंग के लिए:

  • 1-1 टेबलस्पून लाल शिमला मिर्च और हरी शिमला मिर्च (दोनों बारीक कटे हुए) और शेज़वान सॉस
  • आधा कप उबले हुए स्वीट कार्न
  • नमक और चाट मसाला स्वादानुसार- सारी सामग्री को मिक्स कर लें.

    अन्य सामग्री:
  • 6-8 कैनेपीज
  • आधा कप कद्दूकस किया हुए चीज़
  • विधि:
  • कैनेपीज में फीलिंग की सामग्री रखकर ऊपर से चीज़ डालें.
  • प्रीहीट अवन में चीज़ पिघलने तक बेक करें.
  • टोमैटो सॉस के साथ सर्व करें.

Share this article