Close

कियारा आडवाणी के बारे में नहीं जानते होंगे ये 10 बातें, देखें उनके स्टाइलिश पिक्स (Interesting Facts About Kiara Advani, See Stylish Pics)

Kiara Advani बहुत कम समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज़ में शुमार होनेवाली कियारा आडवाणी जितनी दिलकश हैं, उनकी अदाकारी भी उतनी ही दिलनशी है. मायानगरी मुंबई की गलियों में पली-बढ़ी कियारा फिल्मी दुनिया से ताल्लुक रखती हैं. एम एस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी, भारत आने नेनू, कबीर सिंह और वेब सीरीज़ लस्ट स्टोरीज़ में कियारा की एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया. लक्ष्मी फिल्म में वे अक्षय कुमार के साथ अलग ही अंदाज़ में नज़र आएंगी. आप भी जानें कियारा से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें और देखें उनके स्टाइलिश इंस्टा लुक.

Kiara Advani 1. कियारा का जन्म 31 जुलाई, 1992 को मायानगरी मुंबई में हुआ था. 2. कियारा के पिता जगदीप आडवाणी बिज़नेसमैन और मां जेनेवीव जैफरी हैं. Kiara Advani 3. कियारा आडवाणी का असली नाम आलिया आडवाणी है, पर सलमान ख़ान के कहने पर उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया, क्योंकि तब तक आलिया भट्ट बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी थीं. एक ही नाम की दो एक्ट्रेसेज़ की बजाय सलमान ने उन्हें यह नाम दिया. 4. कियारा की मां और सलमान ख़ान बचपन से एक-दूसरे के दोस्त हैं. कियारा की मौसी शाहीन सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड भी हैं. कियारा की पहली फिल्म के समय भी सलमान ने उन्हें काफ़ी प्रमोट किया था. Kiara Advani 5. कियारा ने एक्टिंग की ट्रेनिंग अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल और रोशन तनेजा इंस्टीट्यूट से ली है. 6. उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू कॉमेडी ड्रामा फिल्म फगली से की थी. Kiara Advani 7. बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला कियारा की आंटी हैं. 8. कियारा आडवाणी के फेवरेट बॉलीवुड एक्टर्स हैं, शाहरुख ख़ान, सलमान ख़ान और रणबीर कपूर हैं. Kiara Advani 9. उन्हें कॉफी पीना बहुत पसंद है और रंगों में व्हाइट उनका फेवरेट कलर है. न्यूयॉर्क उनका फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन है. 10. भविष्य में कियारा रणबीर कपूर के साथ काम करना चाहती हैं. Kiara Advani Kiara Advani

- अनीता सिंह

यह भी पढ़ें: #Street Dancer 3 D Song/Dance: किसमें कितना है दम… वरुण धवन और प्रभुदेवा के बीच रोमांचक मुक़ाबला… (Dance Comptition: An Exciting Fight Between Varun Dhawan And Prabhudeva)

Share this article