Close

पहली बार दिखा जैस्मिन भसीन का इतना हॉट अवतार, बैकलेस टॉप में देख फैंस बोले- सबसे हसीन, जैस्मिन भसीन, लेकिन कुछ दे रहे हैं उन्हें स्विच बोर्ड बदलने की सलाह, जानें क्यों? (Internet On Fire: Jasmin Bhasin Shares Bold Photo In Backless Top)

जैस्मिन भसीन की क्यूटनेस के तो सभी दीवाने थे और उनकी इनोसेंसी पर भी सब फिदा हैं पर जैस्मिन का ऐसा बोल्ड और सेक्सी अंदाज़ पहली बार नज़र आया, जिसे देख फैंस उनकी तस्वीर से नज़र नहीं हटा पा रहे!

जैस्मिन वैसे भी बिग बॉस में आने के बाद अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर ज़्यादा खबरों में बनी हुई थीं. उन्होंने अली के परिवार के साथ भी कश्मीर में उनके घर पर काफ़ी वक़्त गुज़ारा.

Jasmin Bhasin

जैस्मिन अपनी पिक्चर्स अक्सर पोस्ट करती रहती हैं लेकिन इस तस्वीर पर लोग फिदा हो गए, क्योंकि पहली बार वो इस तरह नज़र आई. जैस्मिन ने वाइट कलर की स्कर्ट पर इस वाइट बैकलेस टॉप को पेयर किया. जैस्मिन का पोज़ भी काफ़ी सेक्सी लग रहा है और वो नो मेकअप लुक में दिखीं. काफ़ी ख़ूबसूरत लग रही हैं जैस्मिन इस लुक में.

Jasmin Bhasin

दरअसल जैस्मिन ने एक ख़ास वजह से ये तस्वीर पोस्ट की है क्योंकि उन्होंने कैप्शन में लिखा है- लंबे समय से समंदर नहीं देखा… इसलिए जैस्मिन ने ये बीच वेयर पहना है. जैस्मिन का ये फोटोशूट वाक़ई काफ़ी हॉट है और फैंस को बेहद पसंद आ रहा है, फैंस कमेंट्स भी कर रहे हैं… एक ने लिखा कि एसी चला दो, गर्मी बढ़ गई, तो एक ने लिखा कि मुझसे शादी कर लो… फैंस कह रहे हैं कि हमारी जैस्मिन हैं सबसे हसीन!

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

हालाँकि कुछ यूज़र्स को जैस्मिन का ये सेक्सी अंदाज़ और रिवीलिंग ड्रेस पसंद नहीं आई. उनका मानना है कि जैस्मिन तो पूरे कपड़ों में ही सुंदर लगती हैं क्योंकि वो हैं ही इतनी क्यूट, ऐसे में वो कह रहे हैं कि जैस्मिन से ये उम्मीद नहीं थी. कुछ लोग तो ये भी कहने लगे कि निया शर्मा की राह पर मत चलो ये वलगर लगता है.

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

लेकिन ज़्यादातर फैंस को जैस्मिन का ये लुक काफ़ी हॉट लग रहा है और वो कर था वहीं पॉज़िटिव कमेंट्स.

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

कुछ यूज़र्स ने जैस्मिन को स्विच बोर्ड बदलने की भी सलाह दी है, क्योंकि इस तस्वीर के बैकड्रॉप में एक स्विच बोर्ड नज़र आ रहा है जो काफ़ी पुराना और गंदा लग रहा है…

Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin
Jasmin Bhasin

ये तो मज़ाक़-मस्ती की बात है लेकिन जैस्मिन को इस लुक पर फैंस का काफ़ी प्यार मिल रहा है लेकिन फैंस ये भी कह रहे हैं कि उनको अली के कमेंट का इंतज़ार है!

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: सुपर डांसर 4’ की जज गीता कपूर ने शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्‍पी, बताया सिंदूर लगाने का सीक्रेट (‘Super Dancer 4’ Judge Geeta Kapur Breaks Silence On Her Wedding Rumours, Shares Secret Of her Sindoor Looks)

Share this article