Link Copied
अंदर से ऐसा दिखता है ईशा अंबानी और आनंद पिरामल का बंगला, देखें पिक्स (Isha Ambani and Anand Piramal’s 50,000 Sq-Ft, sea-facing mansion is every bit of a dream abode)
मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी पिरामल (Isha Ambani Piramal) और उनके पति आनंद पिरामल (Anand Piramal) अपने नए बंगले (New Bungalow) में शिफ्ट होने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. मुंबई के वर्ली एरिया में स्थित इस बंगले के पिक्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आपको बता दें कि इस बंगले का नाम गुलीटा (Gulita) है..
यह शानदार बंगला पिरामल परिवार ने खरीदा था और शादी पर अपनी बहू को गिफ्ट किया था. 50,000 स्क्वैयर फीट में फैली यह पांच मंजिला इमारत सी फेसिंग है. यह बंगला ईशा के ससुर ने 2012 में खरीदा था. इसके रिनोवेशन का काम 2015 में शुरू किया गया जो दिसंबर 2018 में पूरा हो गया. खबरों की मानें यह प्रॉपर्टी पहले हिंदूस्तान यूनीलीवर के नाम थी. घर के अंदर की जो तस्वीरें सामने आई हैं उन्हें देखने के बाद किसी की भी आंखें चौंधिया जाएंगी. ये घर सभी सुविधाओं से लेस है. इसके इंटीरियर पर भी काफी फोकस किया गया है. इस बंगले के सभी फ्लोर्स पर लॉउंज एरिया है. इसके अलावा बंगले में एक लॉन, तीन बेसमेंट, खुली हवा में स्वीमिंग पूल और कई सारे कमरे बनाए गए हैं. इतना ही नहीं, इसमें शानदार ग्लास का मुखौटा बनाया गया है जिससे बाहर के नजारे का पूरा आनंद लिया जा सकता है. घर का डिजाइन काफी हटकर है. सामने आई तस्वीरों में आप घर के अंदर का डिजाइन भी देख सकते हैं. यह बंगला डायमंड थीम पर आधारित है. ईशा की शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीति गलियारे और खेल जगत के तमाम सितारों ने शिरकत की थी. आप भी देखिए आनंद और ईशा के शानदार बंगले की तस्वीरें....
ये भी पढ़ेंः आलिया भट्ट ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल, ‘टिप टिप बरसा पानी’ गाने पर नाचीं (Alia Bhatt Makes Her YouTube Debut)