Link Copied
अभिनेताओं, नेताओं और बिज़नेस टायकून्स से सजा ईशा अंबानी का रिसेप्शन (Isha Ambani’s Star Studded Reception)
12 दिसंबर को शाही अंदाज़ में शादी (Wedding) करने के बाद कल रात ईशा अंबानी (Isha Ambani) और आनंद पीरामल (Anand Piramal) का पहला रिसेप्शन (Reception) नवविवाहित जोड़े के वर्ली स्थित नए घर में आयोजित किया गया. जिसमें फिल्म जगत सहित स्पोर्ट्स, बिज़नेस और राजनीति जगत की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. आनंद पीरामल और ईशा अंबानी अपने पूरे परिवार के साथ मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार दिखे. ईशा अंबानी व्हाइट और गोल्ड कलर के लहंगे में बलां की ख़ूबसूरत दिख रही थीं.
ईशा अंबानी और आनंद पीरामल के पांच मंजिला सी फेसिंग बंगले को दुल्हन की तरह सजाया गया था. रिसेप्शन में हेमा मालिनी, उनकी दोनों बेटियां और दामाद, सिंगर अदनान सामी, जितेंद्र, तुषार कपूर, एकता कपूर, दिया मिर्जा व उनके पति, बोमन ईरानी, सुनील गवास्कर, कपिल देव, जहीर खान, सनी देओल, रतन टाटा, साइरस पूनावाला, यूनियन मिनिस्टर नितिन गडकरी, प्रकाश जावड़ेकर, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला, सीनियर बीजेपी लीडर राजीव प्रताप रेड्डी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती, दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह जैसी कई नामी-गिरामी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
अंटालिया में भव्य शादी आयोजित करने के बाद इस फंक्शन को प्राइवेट रखने की कोशिश की गई थी. सुनने में आया है कि अंबानी मुंबई में एक और रिसेप्शन देने की तैयारी में हैं. इस रिसेप्शन में म्यूज़िकल कॉर्सट रखा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Good News: पापा बननेवाले हैं युवराज सिंह (Yuvraj Singh And Hazel Keech Expecting Their First Child?)