फिल्म दृश्यम में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाने वाली इशिता दत्ता जल्द ही मम्मी बनने वाली हैं. बेबी को जन्म देने से पहले ही इशिता दत्त और वत्सल सेठ ने मुंबई में अपने सपनों का घर खरीदा. कपल ने अपने नए घर में पूजा करके गृह प्रवेश कर लिया है. गृह प्रवेश की पूजा में एक्ट्रेस ग्रीन कलर की सिल्क साड़ी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती ही नज़र आईं .
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ इन दिनों अपनी लाइफ के बड़े खूबसूरत फेज़ को जी रहे हैं. कपल जल्द ही पैरेंट्स बनने वाला है. पैरेंट्स बनने से पहले इशिता और वत्सल ने अपने लिए नया घर खरीद लिया है और गृह प्रवेश पूजा भी कर ली है. जल्द मम्मी बनने वाली इशिता दत्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सपनों के घर के गृह प्रवेश सेरेमनी के खूबसूरत वीडियो शेयर किये हैं.
शेयर किये गए इस वीडियो में देख सकते हैं कि जल्द मम्मी बनने वाली इशिता दत्ता अपने नए घर के गृह प्रवेश के इस खास दिन के लिए बड़ी सजधज कर तैयार हुई हैं. पूजा सेरेमनी के लिए एक्ट्रेस ग्रीन कलर की गोल्डन प्रिंटेड सिल्क साड़ी के साथ मैचिंग ब्लाउज को टीम अप करते हुए नज़र आई.
एक्ट्रेस ने गोल्ड नेकलेस, स्टड इयरिंग्स, न्यूड मेकअप, हाथों में कड़ा, माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और जुड़ा बनाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया. ग्रीन सिल्क साड़ी में बेबी बम्प फ्लॉन्ट करते हुए एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो भी साफ़ नज़र आ रहा था.
वीडियो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, "नई शुरुआत". वीडियो में आप देख सकते है एक्ट्रेस ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा का कलश को गुजराती परंपराओं के साथ स्थापित कियाऔर फिर नए घर में सत्यनारायण की कथा और आरती की. इससे पहले कपल ने अपने बेबी शावर की तस्वीरें और वीडियोज़ भी सोशल मीडिया पर शेयर किये थे. जो खूब वायरल हुए.