टीवी वर्ल्ड से जल्दी ही एक और खुशखबरी मिलनेवाली है. जल्दी ही एक और टीवी एक्ट्रेस दुल्हनिया बननेवाली है. 'इश्कबाज' फेम एक्ट्रेस श्रेनु पारेख (Ishqbaaaz fame Shrenu Parikh) जल्दी ही अपने बॉयफ्रेंड संग सात फेरे (Shrenu Parikh to tie the knot) लेनेवाली हैं. ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर की है, साथ ही ये भी बता दिया है कि वो कब शादी करनेवाली हैं.
'इश्कबाज' में अनपढ़ लड़की का किरदार निभाकर घर घर में पॉपुलर हुईं श्रेनु पारेख (Shrenu Parikh) अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू करने के लिए तैयार हैं. श्रेनु लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे (boyfriend Akshay Mhatre) के साथ शादी करने वाली हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी से जुड़ी अपडेट शेयर की है, जिसके बाद टेलीविजन वर्ल्ड और फैंस उन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं.
श्रेनु ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने मंगेतर अक्षय के हाथों में हाथ डाले दिख रही हैं. तस्वीर में कपल की अच्छी बॉन्डिंग दिख रही है. इस तस्वीर के साथ श्रेनु ने खूबसूरत कैप्शन भी शेयर किया है.
श्रेनु ने खुशखबरी शेयर करते हुए लिखा है, 'गाना पुराना है, पर फीलिंग्स फ्रैश है.' इसी के साथ उन्होंने #45daystogo हैशटैग्स भी दिए हैं, यानी शादी में अब 45 दिन बचे हैं. श्रेनु ने साथ में लिखा है- आई लव यू अक्षय. इस पोस्ट पर टीवी वर्ल्ड के लोग और उनके फैंस उन्हें इस नए सफर के लिए विश कर रहे हैं.
श्रेनु और अक्षय की लव लाइफ की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात 2021 में 'घर एक मंदिर' की शूटिंग के दौरान हुई थी. सेट पर ही इन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद मार्च में कपल की रोका सेरेमनी हुई थी. और अब कपल दिसंबर में सात फेरे लेने जा रहे हैं. शादी की बात करें, तो कपल श्रेनु के होमटाउन वडोदरा में गुजराती रीति-रिवाज से फेरे लेगा.