Close

इश्कबाज़ एक्टर कुणाल जयसिंह ने की गुपचुप सगाई, देखें पिक्स (Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged)

Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged लोकप्रिय टीवी सीरियल इश्कबाज़ में ओमकारा सिंह ओबेरॉय का किरदार निभाने वाले कलाकार कुणाल जयसिंह ने अपनी गर्लफ्रेंड भारती कुमार से सगाई कर ली है. यह कार्यक्रम काफी प्राइवेट रहा, क्योंकि कुणाल के दोस्त और परिवार वाले ही इस कार्यक्रम में शामिल हुए. Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged अपनी सगाई का खुलासा भी कुणाल ने बड़े ही फ़िल्मी अंदाज़ में किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर सगाई की एक फोटोज शेयर करके लिखा: 'हेलो फिऑन्सी', जिसके बाद उनके फैन्स की तरफ से बधाइओं का सिलसिला शुरू हो गया. येलो ड्रेस में भारती बहुत की ख़ूबसूरत नज़र आ रही है, जबकि कुणाल ने पाउडर ब्लू कलर का ट्रेडिशनल कुरता और व्हाइट पायजामा पहना था. सगाई के बाद कुणाल और भारती के दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनकी और भी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की. Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged Ishqbaaz Actor Kunal Jaisingh Is Engaged यह भी पढ़ेंजान्हवी और खुशी के साथ अर्जुन कपूर से मिलने पहुंचे बोनी कपूर यह भी पढ़ें: बहुत दिनों बाद सैफ को देख खुश हुए नन्हे तैमूर, पापा संग की खूब मस्ती

Share this article