Close

इटालियन डिश: क्रीमी रिसोट्टो विद ऐस्पैरागस (Italian Dish: Creamy Risotto With Asparagus)

रोज़-रोज़ एक ही तरह का खाना खाकर बोर हो गए हैं, तो आज कुछ नया ट्राई करते हैं और बनाते हैं ये इटालियन डिश-

सामग्री:

  • डेढ़ कप बासमती चावल
  • 12 फ्रेश ऐस्पैरागस (छोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • आधा प्याज़ (कटा हुआ)
  • 5 कप वेजीटेबल स्टॉक
  • 5 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
  • 2 टेबलस्पून बटर
  • आधा कप पार्मेसन चीज़ (कद्दूकस किया हुआ)
  • नमक और कालीमिर्च पाउडर स्वादानुसार

विधि:

  • पैन में 2 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल गरम करके प्याज़ को ट्रांसपेरेंट होने तक भून लें.
  • तेज़ आंच पर ऐस्पैरागस को नमक और कालीमिर्च पाउडर डालकर ब्राउन और नरम होने तक पकाएं.
  • आंच बंद कर दें.
  • इसमें से आधे ऐस्पैरागस को मिक्सी में डालें.
  • 1/4 कप वेजीटेबल स्टॉक मिलाकर प्यूरी बना लें.
  • इसी पैन में राइस डालकर लगातार चलाते हुए 2 मिनट तक भून लें.
  • आधा वेजीटेबल स्टॉकडालकर चावल को ढंककर पकाएं.
  • जब चावल 3/4 पक जाएं, तो ऐस्पैरागस प्यूरी और बचा हुए वेजीटेबल स्टॉक मिलाकर 5-7 मिनट तक और पकाएं.
  • बटर और पार्मेसन चीज़ मिलाकर ढंककर 2-3 मिनट तक और पकाएं.
  • बचे हुए ऐस्पैरागस मिलाकर सर्व करें.

Share this article