- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
ये तो लव-जिहाद है दीद, आपसे ये उ...
Home » ये तो लव-जिहाद है दीद, आपसे...
ये तो लव-जिहाद है दीद, आपसे ये उम्मीद नहीं थी… केआरके ने ट्वीट कर किया दावा- कंगना रनौत कर रही हैं इमरान नाम के शख़्स को डेट! (It’s A Love Jihad…Didi! KRK Claims- Kangana Ranaut Is Dating An Egyptian Boy ‘Imran’)

कमाल आर खान को लोग गंभीरता से कम और मनोरंजन के हिसाब से ज़्यादा लेते हैं और उनकी बातों को भी लोग गंभीरता से नहीं लेते. वो लोगों को फ़नी लगते हैं और केआरके हैं कि हर किसी से पंगा लेने से बाज़ नहीं आते, कभी सलमान खान तो कभी कोई और… इस बार उन्होंने सीधे टक्कर लेने की उनसे ठानी जो खुद पंगा क्वीन हैं. जी हां, कंगना रनौत जो अपनी बेबाक़ी की वजह से खुद विवादों में रहती हैं और किसी से भी पंगा लेने से डरती नहीं.
बात केआरके की करें तो उन्होंने एक ट्वीट के दावा किया कि कंगना इन दिनों इमरान नाम के इजिप्टियन लड़के को डेट कर रही हैं. कमाल ने ट्वीट में लिखा- ब्रेकिंग न्यूज़- कंगना रनौत इमरान नाम के एक इजिप्टियन लड़के को डेट कर रही हैं. ये तो लव जिहाद है दीदी. आपसे ये उम्मीद नहीं थी.
केआरके ने कंगना की ये तस्वीरें शेयर कर इस लड़के को उनका बॉयफ्रेंड और इसका नाम इमरान तो बताया ही, पर साथ ही इसे लव जिहाद से जोड़कर विवादित कर सोशल मीडिया पर आग लगाने का प्रयास भी किया.
कमाल कान्ये ट्वीट तेज़ी से वायरल होने लगा और इस पर विवाद भी होने लगा इसलिए कमाल ने जल्दी से इसको डिलीट भी कर दिया लेकिन डिलीट करने से पहले लोग इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे. अब ये स्क्रीन शॉट और विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और ये खबर भी तेज़ी से फैल रही है. लोग केआरके को आड़े हाथ भी ले रहे हैं…
कंगना की तरफ़ से इस बारे में कोई जवाब या सफ़ाई अब तक नहीं आई, लेकिन हां, जिस शख़्स की बात कमाल कर रहे हैं खुद कंगना ने उसके साथ इंस्टाग्राम पर 28 जुलाई को फोटो शेयर की थी. कंगना ने अपनी पोस्ट में इस शख्स का नाम ‘रिज़वान’ लिखा था.
बहरहाल देखते हैं कंगना इस पर क्या जवाब देती हैं!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)