Link Copied
‘जब हैरी मेट सेजल’ का फनी मिनी ट्रेलर! (‘Jab Harry Met Sejal’ Mini Trailer Out)
पंजाबी लड़के हैरी और गुजराती लड़की सेजल की कहानी अब और भी इंट्रेस्टिंग लगने लगी है, जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. जब हैरी मेट सेजल (Jab Harry Met Sejal) का मिनी ट्रेलर इंडिया-पाकिस्तान के मैच के दौरान रिलीज़ किया गया. इम्तियाज़ अली की इस फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मज़ेदार है.
पहले ट्रेलर में शाहरुख खान बता रहे हैं कि उनका कैरेक्टर लडकियों के मामले में अच्छा नहीं है, और अनु्ष्का उनकी बातों पर यक़ीन नहीं करती हैं.
यह भी पढ़ें: जब सुहाना पापा शाहरुख खान के साथ पहुंची पार्टी में, सबकी निगाहें टिक गईं उन पर
इस फनी ट्रेलर के बाद फिल्म का दूसरा मिनी ट्रेलर रिलीज़ किया गया है, जिसमें एलएलबी अनुष्का गुजराती एक्सेंट में शाहरुख को ज़रूरी बातें समझा रही हैं.
4 अगस्त को रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के दोनों ही ट्रेलर बेहद मज़ेदार है.
https://www.youtube.com/watch?v=0Oz8zFwEn0E
https://www.youtube.com/watch?v=kQGuNkPHlcs
बॉलीवुड और टीवी से जुड़ी और ख़बरों के लिए क्लिक करें.