अनुष्का शर्मा बनीं शाहरुख खान की राधा फिल्म जब हैरी मेट सेजल के गाने में. ये गाना बेहद ही क्यूट है. शाहरुख इस गाने में अनुष्का को समझा रहे हैं कि पंजाबी लोग ऊंची आवाज़ में गाना क्यों गाते हैं. ये फिल्म का पहला गाना है, जिसे रिलीज़ किया गया है. राधा सॉन्ग को गाया है सुनिधि चौहान और शाहिद माल्या ने, जबकि संगीत दिया है प्रीतम ने.
Link Copied