अवॉर्ड समारोह पर जैकी के दिल की बात- सपना हुआ पूरा
जब जैकी चैन को आठवें ऐन्यूअल गवर्नर्स अवॉर्ड्स के दौरान सम्मानित किया गया, तब उन्होंने कहा, ''मेरे पिता हमेशा कहते थे कि तुमने लगभग सभी फिल्म पुरस्कार जीते हैं, लेकिन अभी तक तुम्हे ऑस्कर अवॉर्ड नहीं मिला. उस वक्त मैं हंसता था और कहता था कि मैं बस कॉमेडी और एक्शन फिल्में बनाता हूं.'' ऑस्कर अवॉर्ड मिलने के बाद जैकी का सपना पूरा हो गया, उन्होंने बताया, ''आज से 23 साल पहले मैंने सिल्वेस्टर स्टेलॉन के घर ऑस्कर मेडल देखा था, तब मैंने उसे छूआ, चूमा और लगा कि यह मेडल मुझे भी चाहिए. आज वह सपना पूरा हो गया है.''
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से जैकी चैन को ढेरों शुभकामनाएं.
- प्रियंका सिंह
Link Copied