- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
जैकी श्रॉफ ने मौनी रॉय के साथ कि...
Home » जैकी श्रॉफ ने मौनी रॉय के स...
जैकी श्रॉफ ने मौनी रॉय के साथ किया धमाकेदार डांस, फैंस ने कहा- दम है भिडू (Jackie Shroff Did A Bang Dance With Mouni Roy, Fans Said- Dum Hai Bhidu)

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ अपने अलग ही अंदाज के लिए फेमस हैं और फैंस के दिलों पर राज करते हैं. हाल ही में वो रियालिटी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने टीवी और बॉलीवुड एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘गली गली में फिरता है’ पर धमाकेदार डांस किया, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
गौरतलब है कि जैकी श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘त्रिदेव’ सुपरहिट रही थी और उसी फिल्म का ‘गाना गली गली में फिरता है’ भी काफी ज्यादा फेमस है। इस गाने में जैकी श्रॉफ के साथ संगीता बिजलानी नजर आई थीं. जब इस गाने का रीमेक बनाया गया तो उसमें साउथ सुपरस्टार यश के साथ मौनी रॉय नजर आईं. वैसे तो जैकी श्रॉफ की फिल्म का ये गाना एवरग्रीन है, लेकिन जब मौनी रॉय के साथ जैकी श्रॉफ ने ‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ के मंच पर इसे रीक्रिएट किया तो ऑडियंस झूम उठी और इनका धमाकेदार परफॉर्मेंस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
जैकी श्रॉफ और मौनी रॉय के शानदार डांस फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. इनके इस वीडियो को जी टीवी के ऑफिशिल इंस्टा पेज पर शेयर किया गया है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि हमेशा की तरह अपने शानदार अंदाज में जैकी श्रॉफ ने मौनी रॉय के साथ ‘गली गली’ गाने पर डांस किया है, जिसे देख हर कोई झूम रहा है. ये डांस वीडियो जैकी श्रॉफ और मौनी रॉय के फैंस के लिए किसी शानदार सरप्राइज से कम नहीं है. लोगों के भर भर के रिएक्शन आ रहे हैं. आप भी देखें वो वायरल वीडियो –
एक सोश मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, “मौनी सच में एक अमेजिंग एक्टर और बेहतरीन डांसर हैं.” तो वहीं एक यूजर ने लिखा है, “दम है भिडू” बता दें कि इन दिनों मौनी रॉय ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ में रेमो डिसूजा और सोनाली बेंद्रे के साथ बतौर जज नजर आ रही हैं.