Link Copied
IFFI 2017 में छाया जाह्नवी कपूर का जादू, देखें Photos( Janhvi Kapoor Stole The Limelight At IFFI 2017)
48वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI 2017) का रंगारंग आयोजन गोवा में हो चुका है. सोमवार को IFFI 2017 के रेड कार्पेट पर श्रीदेवी (Shridevi) और उनकी बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) ने ग्लैमरस लुक में शामिल होकर पूरे इंवेट की रौनक में चार-चांद लगा दी . डेब्यू फिल्म 'धड़क' के अनाउंसमेंट के बाद पहली बार रेड कारपेट पर दिखीं जाह्नवी का लुक देखते ही बन रहा था. उन्होंने यहां अनामिका खन्ना की डिजाइनर रेड एंड ब्राउन स्लीवलेस चोली के साथ मैचिंग पेंट और स्लीवलेस लहंगा पहना था और श्रीदेवी ने गोल्डन साड़ी पहनी थी. दोनों के बीच में खड़े थे बोनीकपूर. तीनों में परफेक्ट फैमिली पिक्चर दी. इस इंवेट में शामिल हुए अन्य स्टार्स थे- शाहरुख ख़ान, जिन्होंने IFFI 2017 की ओपनिंग की, शाहिद कपूर, विशाल भारद्वाज, ए. अार. रहमान और नाना पाटेकर इत्यादि.
इस फेस्टिवल में इंटरनेशनल फिल्मों की स्क्रीनिंग को लेकर उत्साह तो देखा ही गया.
फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें
[amazon_link asins='B077CRGXWK,B071CWS1CP,B01DJ0HYJ2,B01NBVNGPC' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='19257132-ce7c-11e7-860d-1904d8d07b7c']