Close

दूल्हा बने ‘जेठालाल’ दिलीप जोशी के बेटे, बधाई देने दयाबेन दिशा वकानी भी बेटी के साथ पहुंची, तारक मेहता का पूरा कास्ट हुआ शामिल (Jethalal Dilip Joshi’s Son Gets Married! Disha Vakani and Other TMKOC Cast Members Attend the Wedding)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल दिलीप जोशी (Jethalal Dilip Joshi) के घर फिलहाल जश्न का माहौल है. उनके बेटे रित्विक जोशी (Ritvik Joshi) दूल्हा बन गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार आज जेठालाल के बेटे शादी के बंधन में बंध (Dilip Joshi’s Son Gets Married) रहे हैं. उनका पूरा परिवार सेलिब्रेशन के जश्न में डूबा हुआ है. हालांकि अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाले दिलीप जोशी ने खुद बेटे की शादी से जुड़ी कोई पोस्ट शेयर नहीं की है, लेकिन प्री वेडिंग फंक्शन से लेकर बारात तक के कई वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. लेकिन इन सबके बीच शादी के फंक्शन से एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दयाबेन (Dayaben) यानी दिशा वकानी (Disha Vakani) भी अपनी बेटी के साथ नजर आ रही हैं, जिसे देख फैंस एक्साइटेड हो गए हैं.

दिलीप जोशी के बेटे की बारात का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेठालाल व्हाइट शेरवानी और पगड़ी पहने नजर आ रहे हैं, उनके दूल्हे बने बेटे रित्विक और पूरी फैमिली वीडियो में नजर आ रही है और सभी बेहद खुश लग रहे हैं. देखें वीडियो:

इसके अलावा मेंहदी और संगीत के कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहे हैं, जिसमें जेठालाल खुशी से नाचते गाते दिख रहे हैं. 

इसके अलावा शो में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी से एक ग्रुप फोटो शेयर की है, जिसमें शो के कई स्टार्स नजर आ रहे हैं, पर इस तस्वीर में सबकी नजर दयाबेन दिशा वकानी पर जाकर रुक जा रही है, जो पहली बार अपनी छः साल की बेटी के साथ नजर आईं. पिंक रंग की सूट में दिशा बेहद खूबसूरत दिख रही हैं और उन्हें देखकर फैंस खुश हो रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि क्या वो शो में दोबारा लौट रही हैं. बता दें कि दिशा वकानी कई सालों से शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से गायब हैं और लोग उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इसके अलावा शो के दूसरे कास्ट ने भी शादी से ग्रुप तस्वीरें शेयर की हैं, हालांकि उन्होंने कहीं इस बात का जिक्र नही किया है कि ये तस्वीरें जेठलाल के बेटे की शादी के दौरान ली गई हैं. 

लेकिन अब तक खुद दिलीप जोशी ने बेटे की शादी से जुड़ी कोई अपडेट शेयर नहीं की है और फैंस को इंतजार है शादी की तस्वीरों का.

Share this article