पॉपुलर टीवी शो झलक दिखला जा के 11वें सीजन का सेमी फाइनल होने वाला है, लेकिन उस से पहले ही शोएब इब्राहिम बीमार पड़ गए हैं. एक्टर की पत्नी दीपिका कक्कड़ ने हसबैंड की कंडीशन को देखते हुए अपनी चिंता जताई है.
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम इन दिनों 'झलक दिख ला जा 11' के सीजन में अपने बेहतरीन डांस मूव्स से ऑडिएंस का दिल जीत रहे हैं. शो के सभी लेवल को पार करते हुए शोएब इस सीज़न के सेमीफाइनल के करीब पहुंच गए हैं.
लेकिन एक्टर से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आ रही हैं. कड़ी मेहनत और अभ्यास के दम पर यहां तक पहुंचने के बाद शोएब इब्राहिम बीमार पड़ गए हैं.
शोएब की पत्नी दीपिका कक्कड़ ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने हसबैंड की एक फोटो शेयर की है. फोटो में शोएब बेड पर लेटे हुए हैं और और उन पर ड्रिप चढ़ाई हुई है. पत्नी दीपिका ने शोएब की हेल्थ के प्रति चिंता जताते हुए लिखा है- उसका माइंड अभी काम करना चाहता है, अपना बेस्ट देना चाहता है, लेकिन बॉडी ने गिव अप कर दिया है, जल्दी से वापस आ जाओ मेरे हीरो.
बता दें कि शोएब इब्राहिम ' झलक दिख ला जा- 11' के मोस्ट लवेबल कंटेस्टेंट में से हैं. शो में उनकी जोड़ी अनुराधा अयंगर के साथ है और वे शो में अपनी शानदार परफॉर्मेंस में से ऑडिएंस और जजेस का दिल जीत रहे थे.