Close

‘बार्बी’ में खराब लैंग्वेज-सेक्सुअल सीन पर भड़कीं जूही परमार, ‘बार्बी’ के नाम लिखा खुला खत, सभी पैरेंट्स से की अपील- बेटी को लेकर जो गलती मैंने की, वह न करें (Juhi Parmar pens open letter to Barbie for ‘inappropriate language, sexual connotations, writes- Don’t make the mistake I Did)

मार्गोट रॉबी और रयान गोसलिंग (Margot Robbie and Ryan Gosling) स्टारर ‘बार्बी’ (Barbie) दुनिया भर में छाई हुई है. बार्बी की खूबसूरत दुनिया पर बेस्ड इस फिल्म का खुमार सभी पर छाया हुआ है. भारत में भी आम लोगों से लेकर खास लोगों में बार्बी को लेकर दीवानगी देखने को मिल रही है. कई फेमस सेलेब्स अपने बच्चों को उनकी फेवरेट ‘बार्बी’ दिखाने के लिए सिनेमाघरों में जा रहे हैं. कुमकुम एक्ट्रेस जूही परमार (Juhi Parmar) भी अपनी 10 साल की बेटी समायरा के साथ बार्बी देखने मूवी डेट पर गईं थीं. लेकिन 10-15 मिनट में ही वो फिल्म छोड़कर निकल गईं. अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए जूही ने बार्बी के मेकर्स को आड़े हाथों लिया है.

जूही फिल्म के लैंग्वेज और सेक्सुअल कंटेंट (Barbie inappropriate language, sexual connotations) से नाराज़ हैं और अपनी नाराज़गी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखकर जताई है. जूही ने लिखा, “मैं आज जो कुछ भी शेयर कर रही हूं उससे मेरे बहुत सारे ऑडियंस नाराज होंगे और आप में से कुछ लोग मुझसे गुस्सा भी हो सकते हैं लेकिन मैं ये नोट एक कंसर्न पेरेंट्स के तौर पर शेयर कर रही हूं. पैरेंट्स प्लीज वो गलती न करें जो मैंने की है. प्लीज अपने बच्चे को फिल्म के लिए ले जाने से पहले चेक कर लें. ये ऑप्शन आपका है!"

उन्होंने बार्बी के मेकर्स को ओपन लेटर लिखा है, "सबसे पहले तो मैं अपनी गलती मानती हूं जो मैं अपनी १० साल की बेटी समायरा को आपकी फिल्म दिखाने ले गई बिना ये रिसर्च किए कि ये PG 13 मूवी है. फिल्म की शुरुआत के 10 मिनट में ही इतनी खराब लैंग्वेज, सेक्सुअल कंटेंट कि मुझे थिएटर छोड़कर भागना पड़ा ये सोचकर कि मैं अपनी बेटी को ये दिखाने ले आई थी. वो आपकी फिल्म का कबसे इंतजार कर रही थी और फिल्म देखकर मैं शॉक्ड और निराश हो गई. मेरा दिल टूट गया कि मैंने अपनी बच्ची को क्या दिखा दिया. फिल्म के शुरू होने के 10-15 मिनट बाद थिएटर से निकलनेवाली मैं पहली शख्स थी. मैंने देखा कि कुछ और पैरेंट्स थिएटर से बाहर निकल गए. मुझे खुशी है कि मैं 10 मिनट में ही निकल गई, वरना मेरी बच्ची को और ना जाने क्या देखना पड़ता. जूही ने लिखा है कि 'बार्बी' फिल्म की लैंग्वेज और कॉन्टेंट दोनों भी 13 साल से बड़े बच्चे के लिए भी सही नहीं है. "

जूही ने अपने दूसरे पोस्ट में लिखा, "मैं बचपन में बार्बी डॉल के साथ खेलते हुए बड़ी हुई हूं. आज भी गर्ल्स बार्बी से खेलते हुए ही बड़ी होती हैं. ये हमारे बचपन का हिस्सा है. मैं पूछना चाहती हूं कि जो बार्बी बच्चों की लाइफ का हिस्सा है, उस पर फिल्म बनाने और वो भी ऐसे कंटेंट के साथ फिल्म बनाने की क्या जरूरत थी. मेरी गलती है कि बेटी को फिल्म दिखाने से पहले मैंने क्रॉस चेक नहीं किया, लेकिन पैरेंट्स के लिए रिमाइंडर्स क्यों नहीं थे, थिएटर में क्यों ये रिमाइंड नहीं कराया गया कि ये PG 13 मूवी है. या टिकट बुक करते समय कोई पॉप अप क्यों नहीं आया." बार्बी से अपसेट जूही ने अपने पोस्ट में और भी काफी सारी बातें की हैं.

जूही की ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है. जहां कुछ लोग फिल्म का विरोध करने पर उनकी तारीफ कर रहे हैं और उन्हें सलाम कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें 10 मिनट फिल्म देखकर उसका रिव्यू करने के लिए ट्रोल भी कर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें संकुचित दिमाग वाली और 'कुमकुम' की एरा वाली औरत कह रहे हैं.

Share this article