सना खान ने ग्लैमर इंडस्ट्री को अलविदा कर खुदा की राह पर चलने की बात कही थी और उसके बाद मुफ्ती अनस से निकाह रचाकर सबको चौंका दिया था. अब सना मां भी बन चुकी हैं. 5 जुलाई 2023 को सना ने बेबी बॉय को जन्म दिया था और उसके बाद बेबी का नाम रखा- तारिक जमील.
दरअसल ये नाम पाकिस्तान के कट्टरपंथी मौलाना तारिक जमील के नाम पर रखा है और अब सना और उनके शौहर मुफ़्ती अनीस ने मौलाना से अपने बेटे को भी मिलवाया, जिसका वीडियो सना ने शेयर किया है और मौलाना की तारीफ़ कर लिखा है- सीनियर हजरत मौलाना तारिक जमील साब से जूनियर तारिक जमील की मुलाकात. मौलाना को देखकर वाकई हमें अल्लाह की याद आती है. वह अंदर से एक खूबसूरत इंसान हैं. अल्लाह हमेशा उनकी रक्षा करें और उन्हें अच्छा स्वास्थ्य दें.
सना ने आगे लिखा- उन्होंने मुझे हमेशा अपनी बेटी कहा है और अपनी ज्ञान भरी बातों से मुझे बहुत कुछ दिया है. लोग आपको तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं और अपने फायदे के लिए आपको निशाना बना सकते हैं, लेकिन हमें मजबूत होना होगा और यह अल्लाह की ओर से एक परीक्षा भी है.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C0OU1RuAo7b/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
बता दें ये वही मौलाना हैं जिन्होंने जन्नत की हूरों के बारे में बातें की थीं. ये हमेशा महिला विरोधी बातें करते हैं. कोविड के समय पर इन्होंने कहा था कि जहां लड़कियां नाच रही हों और कम कपड़े पहनती हों, टू कोरोना जैसी विपत्ति आनी ही है. समाज में अश्लीलता आम बात हो गई और इससे अल्लाह नाराज हो गए हैं.
पिछले दिनों मौलाना तारिक का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि जन्नत में हूरें एक नहर से पैदा होती हैं और उनकी लंबाई 130 फीट होती हैं. वीडियो में वो कहते दिखते हैं- जन्नत में मोतियों से ढकी एक नहर है, जिसमें मुश्क और जाफरान बहता है. जब अल्लाह जन्नत की किसी लड़की को बनाता है तो उस पर अपना नूर डालता है और 130 फीट की लड़की निकलकर बाहर आ जाती है. जन्नत की हूरें मां की पेट से पैदा नहीं होतीं. तुम 5 फीट के जन्नत में चले गए तो हूरें तुम्हें अपनी जेब में डाल लेंगी. लिहाजा, अल्लाह हमें भी 130 फीट का बना देगा. अल्लाह के हुक्म पर हूरें जन्नत में गीत सुनाती हैं। जब हूरें अपनी ज़ुल्फ़ें लहराती हैं तो रंग-बिरंगी रौशनी जलने लगती हैं और पूरी जन्नत रौशनी से भर जाती है.