Link Copied
विद्या की नई कहानी, फिल्म ‘कहानी 2’ का ट्रेलर रिलीज़ (‘Kahaani 2’ trailer released)
सस्पेंस से भरपूर है कहानी 2 का फर्स्ट लुक. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और विद्या बालन एक बार फिर दमदार किरदार में हैं. फिल्म में उनका नाम है दुर्गा रानी सिंह. अर्जुन रामपाल जहां पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं, वही जुगल हंसराज भी अहम् रोल में दिख रहे हैं. कहानी 2 में विद्या अपहरण और हत्या के मामले में वांटेड हैं, जिसका फर्स्ट लुक कुछ दिन पहले लॉन्च हुआ था और अब कहानी 2 का ये ट्रेलर बेहद ही रोमांचक लग रहा है. फिल्म के निर्देशक हैं सुजॉय घोष और फिल्म 2 दिसंबर को रिलीज़ होगी. देखें वीडियो.
https://youtu.be/Ez4mXaeSKuk