Close

Me too: कैलाश खेर ने मेरी जांघ पर हाथ फिराया, वह चाहता था कि मैं उसके कमरे में जाऊंः सोना महापात्रा (Kailash Kher ‘Kept His Hand On My Thigh,’ Wanted Me To ‘Skip Soundcheck And Join Him In His Room’: Sona Mohapatra)

बॉलीवुड (Bollywood) में #Me too कैंपेन ने जोर पकड़ ली है. एक के बाद एक महिला अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ़ अावाज़ उठा रही हैं. नाना पाटेकर से लेकर संस्कारी बाबू जी आलोक नाथ के चेहरे पर से शराफत के नकाब उठ चुके हैं. इस लिस्ट में एक और नाम शामिल है. वो है सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर का. एक दिनों पहले दो महिलाओं  ने कैलाश खेर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था, जिसके लिए उन्होंने इसकी माफ़ी भी मांगी थी, लेकिन लगता है कि कैलाश की मुश्कि़लें जल्द ख़त्म नहीं  होने वालीं. क्योंकि अब कैलाश पर मशहूर गायिका सोना महापात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. Kailash Kher and Sona Mohapatra उन्होंने सोशल मीडिया पर बहुत-से पोस्ट डालते हुए कैलाश का कच्चा चिट्ठा खोला है. सोना ने बताया है कि कैलाश से एक बार मैं पृथ्वी कैफे में मिली थी. वहां हम एक आगामी कॉर्न्सट के बारे में डिस्कस करने वाले थे. जिसमें हम दोनों के बैंड परफॉर्म करनेवाले थे. बातचीत के दौरान कैलाश ने अपना एक हाथ मेरी जांघ पर रखते हुए कहा कि तुम बहुत सुंदर हो. मुझे इस बात कि ख़ुशी है कि म्यूज़िशियन (राम, सोना के पति)  किसी एक्टर की बजाय तुम्हें मेरे पास लेकर आया. Kailash Kher सोना ने बताया कि कैलाश वहीं नहीं थमें. कॉर्न्सट के लिए ढाका पहुंचने के बाद जब मैं वैन्यू पर जा रही थी कि तो वे मुझे लगातार फोन करते रहे. जब मैंने फोन नहीं उठाया तो उन्होंने ऑर्गनाइज़र्स को फोन करके मुझे संपर्क किया और फिर कॉर्न्सट के लिए साउंड चेक करने की बजाय अपने कमरे में आने के लिए कहा. Sona Mohapatra सोना ने बताया कि हालांकि कैलाश खेर ने मेरे पति राम संपथ से मदद मांगी और हमारे स्टूडियों में बहुत-से गानों की रिकार्डिंग की, लेकिन उसके बावजूद वे अपनी हरक़तों से बाज नहींं आए. सोनाली ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए लिखा कि इतना सबकुछ होने के बावजूद यह आदमी ख़ुद को सिंपल और म्यूज़िक के लिए डिवोटेड बताता है. अभी तो सिर्फ़ मैंने और दो महिलाओं ने इसके खिलाफ़ बोलने की हिम्मत जुटाई है, लेकिन मुझे विश्वास है कि कैलाश ने सैकड़ों महिलाओं के साथ ऐसा व्यवहार किया होगा और वो किस-किस से माफ़ी मांगेगा. ये भी पढ़ेंः दोषियों की फिल्म बैन, मामी ने किया #MeToo का सर्मथन (MAMI: Bans These Movies After #MeToo Campaign Gets Viral)  

Share this article