Close

काजोल ने सेलिब्रेट किया नवरात्रि का चौथा दिन, रॉयल ब्लू कलर की साड़ी में सजी हुई नज़र आई एक्ट्रेस, फैंस बोले- ब्लू आपका कलर है (Kajol Decks Up In ‘Royal’ Saree Look As She Celebrates Fourth Day Of Navratri, Fans Say ‘Blue Is Your Colour’)

हाल ही में काजोल ने अपने चाहनेवालों को सोशल मीडिया पर स्पेशल ट्रीट दी है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना नवरात्रि के चौथे दिन का लुक शेयर किया है. शेयर की गई तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लू साड़ी में सजधज कर तैयार नज़र आ रही है. नवरात्रि के चौथे दिन के लुक की तस्वीरें एक्ट्रेस फैंस का दिल चुरा रही हैं.

फिल्म 'कुछ-कुछ होता है' एक्ट्रेस काजोल ने सोशल मीडिया पर रॉयल ब्लू  साड़ी में कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं. इस तस्वीरों में एक्ट्रेस स्लीवलेस ब्लाउज के साथ प्रिंटेड रॉयल ब्लू कर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही हैं. मिनिमल मेकअप, गले में चौकर और बालों का बन बनाए काजों इस लुक में बहुत खूबसूरत लग रही हैं.

साड़ी लुक में शेयर की गई इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा- सिम्पलिसिटी इम्पोर्टेंट हो सकती है, लेकिन रॉयल कलर का विरोध कौन कर सकता है? नवरात्रि का चौथा दिन.

एक्ट्रेस का ये रॉयल साड़ी लुक फैंस को क्रेज़ी बना रहा है. फैंस कमेंट बॉक्स में कमेंट कर उनके एथनिक साड़ी लुक की खूब प्रशंसा कर रहे हैं. वायरल हुई काजोल ने इन फोटोज़ को देख कर फैंस ने कमेंट किया है कि ब्लू तो आपका कलर है, तो दूसरे ने लिखा आप तो हमेशा की तरह खूबसूरत लगती है.

एक और फैन ने काजोल को बॉलीवुड की नेचुरल ब्यूटी लिखा है. बहुत सारे फैंस ने एक्ट्रेस की खूबसूरती की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रीटी कहा है, साथ में हार्ट वाले इमोजी सेंड किये हैं. आज से पहले भी एक्ट्रेस ने ऑरेंज साड़ी में अपना नवरात्रि लुक शेयर किया था, जिसे उनके प्रसंशकों ने बहुत पसंद किया.

Share this article