Close

49 की उम्र में टाइट फिटेड ब्लैक ड्रेस पहनकर काजोल हुईं बॉडीशेम, एक्ट्रेस का चलना फिरना भी हुआ मुश्किल, नेटिजंस ने कहा, उम्र के साथ पेट भी….(Kajol Gets Body-Shamed For Her Black Bodycon Dress, gets brutally trolled, Netizens Say, ‘Umar Ke Sath Pet Bhi…’)

एक्ट्रेस काजोल (Kajol) को वैसे तो फैंस बेहद पसंद करते हैं और उनकी कोई भी वीडियो या फोटो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. काजोल के एलिगेंट और सिंपल लुक के भी उनके फैंस दीवाने हैं. लेकिन बीते दिन एक इवेंट में काजोल कुछ ऐसा पहनकर पहुंच गईं कि उन्हें बॉडीशेमिंग का शिकार होना पड़ रहा है और उन्हें जमकर ट्रोल (Kajol gets brutally trolled) किया जा रहा है.

दरअसल काजोल बीती रात एक ओटीटी अवार्ड नाइट में ब्लैक ड्रेस पहनकर पहुंची थीं, जो काफी टाइट और फिटेड ड्रेस थी. इस ड्रेस में काजोल (Kajol) खुद भी कैमरे के सामने काफी अनकम्फर्टेबल दिखीं. इस ड्रेस में काजोल का टमी फैट साफ नजर आ रहा था और उनका चलना फिरना भी मुश्किल हो रहा था. खुद काजोल पैपराजी को पोज़ देने से कतराती नज़र आईं.

काजोल का ये वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हें उनके मोटापे के लिए ट्रोल (Kajol Gets Body-Shamed) करना शुरू कर दिया. लोगों को न तो काजोल की ड्रेसिंग पसंद आ रही है और न ही उनका बॉडी लैंग्वेज. लोग अब इस वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट करके एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं. वीडियो देखने के बाद कोई उन्हें मोटी आंटी कह रहा है तो कोई उनकी ड्रेस पर कमेंट कर रहा है. एक यूजर ने तो यहां तक पूछ लिया कि क्या एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. एक ने लिखा, 'लगता है बेबी होने वाला है, अजय भइया मुबारक हो',  तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'उम्र के साथ पेट भी निकल आया है'. हालांकि काजोल के कुछ जबरा फैंस उनके सपोर्ट में भी आए और लिखा कि काजोल हर ड्रेस में प्यारी लगती हैं. 

एक ने लिखा, ‘कुछ ज्यादा ही टाइट ड्रेस क्यों पहन ली है।’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा, ‘इतनी टाइट ड्रेस पहनी है कि पेट दिख रहा है.’

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल आखिरी बार वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ (The Trial) में नजर आईं थीं. ये एक कोर्ट रूम ड्रामा था जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इसमें काजोल के काम की जमकर तारीफ़ हुई थी. इस वेबसीरीज के लिए काजोल को इस साल का बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिला. इससे पहले एक्ट्रेस फिल्म ‘सलाम वेंकी’ में नजर आई थीं.

Share this article